• Uncategorized
  • भारी बारिश के बीच रिसाली निगम के 8 नवनियुक्त एल्डरमेनों ने लिया शपथ…अधिकार को नहीं कर्तव्य को समझे – ताम्रध्वज साहू

भारी बारिश के बीच रिसाली निगम के 8 नवनियुक्त एल्डरमेनों ने लिया शपथ…अधिकार को नहीं कर्तव्य को समझे – ताम्रध्वज साहू

रिसाली निगम के 8 एल्डरमेनों ने लिया शपथ

अधिकार को नहीं कर्तव्य को समझे – ताम्रध्वज साहू

कलेक्टर ने गृहमंत्री को दिया ध्वज

रिसाली – नगर पालिक निगम रिसाली के 8 एल्डरमेनों को कलेक्टर पुष्पेन्द्र मीणा ने शपथ दिलाई। इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधायक व लोकनिर्माण व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू विशेष रूप से उपस्थित थे। शपथ ग्रहण अवसर पर गृहमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता नियुक्ति को लेकर निराश न हो। वे अधिकार को नहीं कर्तव्य को समझे। शपथ ग्रहण समारोह नया कार्यालय भवन प्रांगण में हुआ।
उन्होंने कहा कि कर्तव्य को समझने से हम आगे बढ़ेंगे। समय और परिस्थिति से सरकार नियुक्ति आदेश निकालती है। अगर कार्यकर्ता को आज अवसर नहीं मिला तो आने वाले समय में सेवा का अवसर मिलेगा। उन्हांेने नए निगम की बात कहते हुए कहा कि सब मिल जुलकर रिसाली का विकास करे।
कार्यक्रम की शुरूआत राजगीत से हुआ। कलेक्टर पुष्पेन्द्र मीणा ने चार-चार के ग्रुप में एल्डरमेनों को शपथ दिलाई। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर, प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र साहू, सभापति केशव बंछोर, जिला पंचायत सभापति योगिता चंद्राकर, आयुक्त आशीष देवांगन, महापौर परिषद के सद्स्य अनूप डे, सनीर साहू, गोविन्द चतुर्वेदी, परमेश्वर, सोनिया देवांगन, ईश्वरी साहू, विलास राव बोरकर, पार्षदगण आदि उपस्थित थे।

कलेक्टर ने इन्हे दिलाई शपथ
संगीता सिंह, तरूण कुमार, मोहम्मद निजाम, संध्या वर्मा, संतू दास, शिशिर कुमार, अजीत कुमार यादव, व जी. राहुल कुमार को कलेक्टर ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

घर-घर झंडा अभियान
कार्यक्रम समापन के पहले कलेक्टर पुष्पेन्द्र मीणा ने गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को राष्ट्रीय ध्वज भेट किया। उन्होंने मंच से आग्रह किया राष्ट्रव्यापी अभियान में सभी शामिल होकर राष्ट्रप्रेम का परिचय दे। अपने-अपने निवास में अवश्य ध्वज रोहण करे। इस अवसर पर रिसाली निगम ने सभी अतिथियों को राष्ट्रध्वज उपलब्ध कराया।

महापौर ने एल्डरमेनों का किया स्वागत
शपथ ग्रहण पश्चात महापौर शशि सिन्हा व सभापति केशव बंछोर ने मंच पर बैठे एल्डरमेनांे का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। सभी एल्डरमेनों ने रिसाली निगम के विकास के लिए एकजूट होकर कार्य करने का संकल्प भी लिया।

ADVERTISEMENT