• Uncategorized
  • हड़ताल के तीसरे दिन भी कार्यालयों में सन्नाटा पसरा रहा…

हड़ताल के तीसरे दिन भी कार्यालयों में सन्नाटा पसरा रहा…


हड़ताल के तीसरे दिन भी कार्यालयों में सन्नाटा पसरा रहा

दुर्ग – कलम बंद काम बंद हड़ताल के तृतीय दिवस में एकजुटता के साथ पंडाल में हजारों की संख्या में जुटे रहे। केन्द्र के समान देय तिथि से 34 % महँगाई भत्ता एवं सातवे वेतन में गृहभाड़ा भत्ता के मुद्दे पर जबरदस्त प्रदर्शन किया।
फेडरेशन के प्रांतीय सचिव राजेश चटर्जी, जिला संयोजक विजय लहरे एवं प्रवक्ता अनुरूप ने बताया कि हजारों की संख्या में उपस्थित हुए कर्मचारियों ने छत्तीसगढ़ सरकार के उपेक्षापूर्ण रवैये के विरुद्ध जमकर आक्रोश व्यक्त किया। सभा को पी आर यादव एवं रोहित तिवारी ने संबोधित करते हुए कर्मचारियों में जोश भरा। हड़ताल को डॉ जे पी मेश्राम,डॉ सी बी एस बंजारे,डॉ वी के रघु,डी एस भारद्वाज,विपिन जैन,राजकुमार कुर्रे,श्रवण ठाकुर, धर्मेन्द्र देशमुख,कुबेर देशमुख, राजेन्द्र राजपूत,नरसिंह पटेल,मोतीराम खिलाडी, सी एल परमार,दीपक देवांगन, सी एल साहू,पंचराम साहू,रामगोपाल शर्मा,कचड़ा बाई,जवाहर साहू, गिरधर वर्मा,खेलुराम पटेल,दीपक क्षत्री,प्रशांत देशपांडे, सहित अनेक कर्मचारियों ने संबोधित किया।

ADVERTISEMENT