• Uncategorized
  • अजितेश ने सीबीएसई 12 वीं बोर्ड परीक्षा में हासिल किये 93.8 प्रतिशत अंक…

अजितेश ने सीबीएसई 12 वीं बोर्ड परीक्षा में हासिल किये 93.8 प्रतिशत अंक…

अजितेश ने सीबीएसई 12 वीं बोर्ड परीक्षा में हासिल किये 93.8 प्रतिशत अंक…


दुर्ग – केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आल इंडिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रमाणपत्र परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। इसमें भिलाई इस्पात संयंत्र सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-10 के मेधावी छात्र मास्टर अजितेश जामुलकर ने 93.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। अजितेश गणित विषय के छात्र हैं और उन्होंने पीसीएम में 300 अंक में से 293 अंक प्राप्त किये हैं। खास बात यह है कि प्रतिभावान अजितेश ने केेमेस्ट्री में शतप्रतिशत अंक पाए। कुछ दिन पहले जेईई मेन्स के प्रथम सत्र का परीक्षा परिणाम भी आया जिसमें अजितेश जामुलकर ने बेहतर प्रतिभा दिखाते हुए 99.46 परसेंटाइल के साथ छत्तीसगढ़ में 10 वॉं रैंक प्राप्त किया। अजितेश का लक्ष्य आईआईटी से इंजीनियरिंग करना है। अजितेश के पिता श्री मधुकर जामुलकर छत्तीसगढ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी, दुर्ग क्षेत्र के मुख्य अभियंता एवं माता श्रीमती किरण जामुलकर शिक्षिका हैं। अजितेश के बडे़ भाई श्रीजितेश एनआईटी से सीएस कर चुके हैं। अजितेश बचपन से ही पढ़ाई में होशियार रहें हैं। अजितेश ने विद्यार्थियों से कहा है कि शिक्षा में अनुशासन बेहद जरुरी है। उन्होंने कहा कि घर में शिक्षा का बेहतर माहौल, पालकों का निर्देशन और शिक्षकों के मार्गदर्शन से ही वे इस मुकाम पर पहुँच पाए हैं। अजितेश की इस शानदार उपलब्धि पर अतिरिक्त मुख्य अभियंता एच.के.मेश्राम, अधीक्षण अभियंता एस.आर.बांधे, ए.के.गौराहा एवं श्री तरुण कुमार ठाकुर, कार्यपालन अभियंता श्रीमती सनीली चौहान एवं श्रीमती ममता कश्यप, वरिष्ठ कल्याण अधिकारी डी.के.डुम्भरे, निज सचिव एन.ए.कुरैशी एवं सुधीर ताम्रकर, प्रशासनिक अधिकारी श्रीमती प्रभा थोरात एवं श्री ए.के.गंजीर, विधि अधिकारी सुश्री रश्मि शर्मा, प्रकाशन अधिकारी श्रीमती माया चन्द्राकर, निज सहायक बी.एस.राजपूत एवं श्रीमती रमणी राजेन्द्रण सहित विद्युत विभाग दुर्ग क्षेत्र के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

ADVERTISEMENT