• Uncategorized
  • भारी बारिश के बाद वार्ड की निचली बस्तियों का जायजा लेने, ग्राउंड जीरो पर पहुँचे पार्षद संदीप निरंकारी…

भारी बारिश के बाद वार्ड की निचली बस्तियों का जायजा लेने, ग्राउंड जीरो पर पहुँचे पार्षद संदीप निरंकारी…

भारी बारिश के बाद वार्ड की निचली बस्तियों का जायजा लेने ग्राउंड जीरो पर पहुँचे संदीप निरंकारी…

भिलाई – आज सुबह जोरदार बारिश के बाद बस्तियों की वास्तविक स्थिति की जानकारी लेने महापौर नीरजपाल के निर्देश पर आज बारिश से उत्पन्न हुई जल भराव की स्थिति की जानकारी लेने अपने वार्ड कोसा नगर अपने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ ग्राउंड जीरो पर पहुंचे। जहां पार्षद संदीप निरंकारी ने नगर निगम के अधिकारियों से लगातार संपर्क साधे रहा, इस दौरान पार्षद के साथ वार्ड के किशन यादव बहादुर राजेश मेश्राम मुकेश उइके राजू नरवरे ईश्वर सोनी संगा मेश्राम बुद्धशरण बोरकर के साथ पहुंचा और तत्काल अधिकारियों को बुलाकर समस्या का समाधान निकालने का अनुरोध किया।

ADVERTISEMENT