• Uncategorized
  • भिलाई नगर निगम के सेवानिवृत्त कर्मचारी दयाल दास साहू आकस्मिक का निधन…

भिलाई नगर निगम के सेवानिवृत्त कर्मचारी दयाल दास साहू आकस्मिक का निधन…


भिलाईनगर. भिलाई नगर निगम से सेवानिवृत्त एवं सूर्या मॉल, स्मृति नगर,  सड़क 2 निवासी दयालदास साहू 63 वर्ष का निधन हो गया है. उनका अंतिम संस्कार 23 जुलाई को प्रातः 11 बजे विनोबा नगर, परिया पारा जुनवानी के मुक्तिधाम में  किया जाएगा. वे श्रीमती प्रभा साहू के पति, गौरव साहू एवं स्मृति साहू के पिता सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं।

ADVERTISEMENT