• Uncategorized
  • अपने जन्मदिन पर इंद्रजीत सिंह ने एक जरूरतमंद छात्र को वितरण किया लैपटॉप… साथ ही उज्जवल भविष्य की दी शुभकामनाएं…

अपने जन्मदिन पर इंद्रजीत सिंह ने एक जरूरतमंद छात्र को वितरण किया लैपटॉप… साथ ही उज्जवल भविष्य की दी शुभकामनाएं…

अपने जन्मदिन पर इंद्रजीत सिंह छोटू ने एक जरूरतमंद छात्र को दिया लैपटॉप… उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी…

भिलाई – छत्तीसगढ़ अंचल के युवा ट्रांसपोर्टर (HTC) के डायरेक्टर इंद्रजीत सिंह छोटू का जन्मदिन समर्थकों ने बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया । शहर के कई गणमान्य नागरिकों के साथ छात्र नेता जनप्रतिनिधि कांग्रेश भाजपा के नेताओं के अलावा बड़ी संख्या में उनके जन्मदिन में बधाई देने वालों का सुबह से ही ताता लगा रहा उनके कार्यालय में । खास उपहार अपने जन्मदिन पर इंद्रजीत सिंह छोटू ने एक जरूरतमंद इंजीनियरिंग छात्र आकाश को दी जो बीटेक की पढ़ाई कर रहा है भिलाई में । जैसे दोस्तो से छात्र के बारे में इंद्रजीत सिंह छोटू को पता चला वे अपने जन्मदिन के अवसर पर छात्र को बुलाकर लैपटॉप वितरण किया व आगे की पढ़ाई के लिए शुभकामनाएं देकर उज्जवल भविष्य की कामना भी की,लैपटाप पाकर छात्र का चेहरा खुशी से खिल उठा। इस दौरान इंद्रजीत सिंह छोटू के दोस्त नितिन भी मौजूद रहे।

ADVERTISEMENT