• Uncategorized
  • अंतरराष्ट्रीय संगीत समागम नेपाल में सिंगर पूर्वा श्रीवास्तव एवं प्रियश श्रीवास्तव ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन आईजी ने किया सम्मानित…

अंतरराष्ट्रीय संगीत समागम नेपाल में सिंगर पूर्वा श्रीवास्तव एवं प्रियश श्रीवास्तव ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन आईजी ने किया सम्मानित…

अंतरराष्ट्रीय संगीत समागम नेपाल में सिंगर पूर्वा श्रीवास्तव एवं प्रियश श्रीवास्तव ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन आईजी ने किया सम्मानित…


भिलाई – पिछले दिनों नेपाल में हुए 8th इंटरनेशनल डांस एंड म्यूजिक फेस्टिवल काठमांडू नेपाल में इंटरनेशनल संगीत श्री 2022 मे गायिका पूर्वा श्रीवास्तव एवं उसके भाई प्रियश श्रीवास्तव द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया इनके पिता सहायक उप निरीक्षकश्री यशवंत श्रीवास्तव थाना अ मलेश्वर जिला दुर्ग में पदस्थ हैं इस सफलता पर उन्हें दुर्ग रेंज के आई .जी. बी.एन.मीणा ने सम्मानित किया तथा बच्चों से संगीत के विषय में चर्चा की और उज्जवल भविष्य की कामना की है, वही दुर्ग जिला एस.पी. अभिषेक पल्लव, रायपुर एस.पी प्रशांत अग्रवाल ,महासमुंद एस.पी. भोज राम पटेल एवं कोरिया एस.पी. त्रिलोक बंसल एवं धमतरी एस.पी. प्रशांत ठाकुर, ग्रामीण ए. एस. पी. दुर्ग अनंत साहू , शहर ए.एस.पी. दुर्ग संजय ध्रुव, एस.डी.ओ.पी.पाटन देवांश सिंह राठौड़ एवं निरीक्षक राजेंद्र यादव थाना अमलेश्वर, निरीक्षक बृजेश कुशवाहा थाना गुढ़ियारी, निरीक्षक एस एन सिंह थाना सिटी कोतवाली दुर्ग, निरीक्षक लोमेश सोनवानी, ए.एस.आई नागेंद्र बंछोर, रीडर अनूप साहू, थाना अमलेश्वर के स्टाफ तथा छत्तीसगढ़ मंच, संगीत प्रेमीयों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।

ADVERTISEMENT