• Uncategorized
  • विद्युत सुधार कार्य हेतु बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी…

विद्युत सुधार कार्य हेतु बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी…

विद्युत सुधार कार्य हेतु बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी
दुर्ग – छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड, दुर्ग के विभागीय संभाग भिलाई के अंतर्गत दिनांक 16 जुलाई 2022 को जामुल उपकेंद्र में अतिआवश्यक विद्युत सुधार कार्य किया जाना है। इस कार्य के तहत सात नग एबी स्वीच को बदलना एवं वी क्रॉस आर्म के साथ-साथ कुछ स्थानों पर पोल सीधा किया जाना है तथा झूलते तारों की उंचाई बढ़ाना सम्मिलित है। उक्त कार्य को करने में पॉच से सात घंटे का समय लग सकता है जो कि सुबह 10 बजे से सायं 05 बजे के मध्य किया जावेगा। अतः जामुल उपकेंद्र से निकलने वाली समस्त फीडरों से विद्युत प्रदाय होने वाले ग्रामों एवं नगर पालिका क्षेत्र की विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी। आवष्यकतानुसार समय में परिवर्तन किया जा सकता है। इस अतिआवष्यक कार्य के दौरान विद्युत सप्लाई बाधित होने की स्थिति में विभाग को उपभोक्ताओं से सहयोग अपेक्षित है।

ADVERTISEMENT