- Home
- Uncategorized
- शास्री नगर खुर्सीपार वार्ड 50 में पंद्रह दिनों से स्ट्रीट लाईट बंद वार्डवासी परेशान नगर निगम भिलाई का नहीं ध्यान : श्रीराव
शास्री नगर खुर्सीपार वार्ड 50 में पंद्रह दिनों से स्ट्रीट लाईट बंद वार्डवासी परेशान नगर निगम भिलाई का नहीं ध्यान : श्रीराव
शास्री नगर खुर्सीपार वार्ड 50 में पंद्रह दिनों से स्ट्रीट लाईट बंद वार्डवासी परेशान नगर निगम भिलाई का नहीं ध्यान :श्रीराव
भिलाई – समाज सेवी वी वायकुंठ राव ने बताया कि वार्ड 50 शास्री नगर खुर्सीपार में विगत 15 दिनों से स्ट्रीट लाईट बंद है बारिश में घरों के भीतर सांपों का घुस जाना आम बात हो जाता है । अंधेरे के कारण कई वार्ड वासियों के घरों में जहरीले सांपों का आगमन हो भी चुका है अंधेरा होने के कारण वार्डवासियों को आवागमन में भी भारी असुविधा का सामना करना पड रहा है । वार्ड के बीचोबीच दो बिजली के खुले ट्रासफार्मर भी है बारिश में स्ट्रीट लाईट बंद होने के कारण खुले ट्रासफार्मर से कभी भी किसी प्रकार के अनहोनी की शंका बनी रहती हैं। वार्डवासियों में नगर निगम भिलाई तत्काल स्ट्रीट लाईट को सुधार कर पुनः प्रकाश की व्यवस्था करावें वार्डवासियों के लिए।