• Uncategorized
  • जिले में पिछले दो दिनों में 147 संक्रमित मरीज मिले कोविड के, कलेक्टर ने कहा बूस्टर डोज जरूर लगवाएं…

जिले में पिछले दो दिनों में 147 संक्रमित मरीज मिले कोविड के, कलेक्टर ने कहा बूस्टर डोज जरूर लगवाएं…

जिले में पिछले दो दिनों में 147 संक्रमित मरीज मिले कोविड के, कलेक्टर ने कहा बूस्टर डोज जरूर लगवाएं…

दुर्ग – ( बेहतर संवाद ) देशभर में कोविड मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है वही बात दुर्ग जिले की की जाए तो जिले में भी पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में वृद्धि देखी जा सकती है। पिछले 2 दिन की बात की जाए तो कुल 1777 लोगों की जांच की गई जिसमें 147 कोरोना संक्रमित मिले। कोरोना की दूसरी लहर को भिलाई दुर्ग के लोग कैसे भूल सकते हैं? हजारों की संख्या में रोजाना पॉजिटिव मरीजों का मिलना वहीं उस दौरान मौतों का मंजर देख कर सभी की आंखें नम हो गई। रोजाना जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिसे देखते हुए जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है ।

दुर्ग कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा ने हमसे बात करते हुए कहा कि हमारा फोकस वैक्सीनेशन पर है। स्कूलों का रोस्टर तैयार कर लिया गया है और हमारी अपील है, जिले वासियों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करें ,बूस्टर डोज जरूर लगवाएं। कोविड से निपटने की जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर।

ADVERTISEMENT