- Home
- Uncategorized
- घासीदास नगर में कचरा डंप के मामले पर आप कार्यकर्ताओं ने आयुक्त को सौंपा ज्ञापन…
घासीदास नगर में कचरा डंप के मामले पर आप कार्यकर्ताओं ने आयुक्त को सौंपा ज्ञापन…

घासीदास नगर में कचरा डंप के मामले पर आप कार्यकर्ताओं ने आयुक्त को सौंपा ज्ञापन…
भिलाई – आम आदमी पार्टी वार्ड अध्यक्ष घासीदास नगर वार्ड 23 आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष राजकुमार वर्मा आज व वार्ड वासि व आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ निगम आयुक्त लोकेश चंद्राकर से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। आप नेता राजकुमार ने बताया कि घासीदास नगर के मध्य राजू आटा चक्की के पास क्षेत्र की जनता का रहना बसर होता है वार्ड 23 में लगभग दो-तीन वर्षों से लगातार निगम का कचरा डंप किया जा रहा है । यह कचरे उठाव के साथ साथ यही जनता के घरों के आस पास कचरे के ढेर में फेंका जा रहा है जिससे कि वार्ड वासियों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। निगम निगम में पहले भी कई दफा आवेदन किया जा चुका है लेकिन निगम प्रशासन इस समस्या का समाधान नहीं निकाल पा रहा है। आप नेताओं ने आयुक्त से मांग की है कि कचरे का उठाव किया जाए इस क्षेत्र में कचरा डंप ना किया जाए बारिश को देखते हुए निगम प्रशासन अधिकारियों को निर्देशित कर इस मामले में कार्यवाही सुनिश्चित करें। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से चंद्रशेखर साहू, सुनील राय ,धनेश साहू, के ज्योति, सुमन साहू, भागीरथी, संतोष, दिनेश साहू, चुम्मन साहू, इब्राहिम ,बलविंदर, सुनील शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद थे।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





