- Home
- Uncategorized
- नेवई गोठान में महिलाएं कर रही हल्दी की खेती स्वरोजगार करने वाली रिसाली की महिलाओं को दिया जाएगा प्रशिक्षण…
नेवई गोठान में महिलाएं कर रही हल्दी की खेती स्वरोजगार करने वाली रिसाली की महिलाओं को दिया जाएगा प्रशिक्षण…
नेवई गोठान में महिलाएं कर रही हल्दी की खेतीस्वरोजगार करने वाली रिसाली की महिलाओं को दिया जाएगा प्रशिक्षण
रिसाली – रिसाली नगर पालिक निगम आयुक्त आशीष देवांगन नेवई गोठान पहुंचे। महिलाओं द्वारा की जा रही हल्दी की खेती का निरीक्षण किया। आयुक्त ने अधिकारियों से कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ऋण उपलब्ध कराकर औपचारिकता पूरी न करे, बल्कि समय≤ पर विशेषज्ञों से प्रशिक्षण और संसाधन उपलब्ध कराएं।
आयुक्त लगभग घंटे भर से अधिक समय तक गोठान में रहे। उन्होंने ऐसे समूह की महिलाओं से चर्चा की जो ऋण लेकर सब्जी की खेती कर अपने पैरों पर खड़ी हो रही है। आयुक्त ने कहा कि छोटे-छोटे हिस्से और अलग किस्मों में सब्जी की खेती करे। ताकि बाजार की वास्तविक स्थिति ज्ञात हो। इसके बाद बड़े पैमाने में उत्पादन करे। उन्हांेने जिमीकंद और हल्दी की खेती करने वाली महिलाओं को विशेषज्ञों से प्रशिक्षण लेकर आगे का कार्य करने निर्देश दिए। आयुक्त ने आजीविका मिशन के अधिकारियों को प्रशिक्षण दिलाने की व्यवस्था करने कहा।
सुरक्षा पहले
निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने कहा कि गोठान के बाहरी हिस्से में सुरक्षा की आवश्यकता है। खुला क्षेत्र होने की वजह से सब्जी की फसल को मवेशी खराब कर सकते है। असामाजिक तत्व भी प्रवेश कर क्षति पहुंचा सकते है। आयुक्त ने उपअभियंता को टाॅस्क देते कहा कि वे दस दिनों के भीतर आहता निर्माण करे।