• Uncategorized
  • मुख्यमंत्री ने रजौली में भेंट-मुलाकात के दौरान आमजनता से लिया शासकीय योजनाओं का फीडबैक…

मुख्यमंत्री ने रजौली में भेंट-मुलाकात के दौरान आमजनता से लिया शासकीय योजनाओं का फीडबैक…

स्थानीय विधायक गुलाब कमरो की मांग पर मुख्यमंत्री ने की अनेक घोषणाएं

कटगोड़ी, दूल्हीधार में एनिकट निर्माण और रजौली में होगी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की शाखा की स्थापना

रजौली हाईस्कूल का हायर सेकेण्डरी स्कूल में होगा उन्नयन

सोनहत ब्लॉक के ग्राम चंदहा, बंशीपुर, नवा टोला, कचोहर तक विद्युतीकरण

किशोरी-कचोहर मार्ग तथा नवा टोला-देवतीडांड मार्ग पर नवीन पुल का होगा निर्माण

सोनहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का 50 बिस्तरयुक्त अस्पताल में होगा उन्नयन

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भरतपुर-सोनहत विधानसभा के ग्राम रजौली में आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में आम जनता से रू-ब-रू होकर शासन की योजनाओं की मैदानी स्थिति का फीडबैक लिया। मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से पूछा कि ‘किस-किस को शासन की योजनाओं का लाभ मिला है‘, इस पर ग्रामीणों ने हाथ उठाकर योजनाओं का लाभ मिलने की हामी भरी। इसके पहले मुख्यमंत्री ने ग्राम रजौली में छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर पूजा-अर्चना करके भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की शुरूआत की।

भेंट-मुलाकात में ग्राम बुढार के श्री गंगाराम ने बताया कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना की राशि उनके खाते में जमा हुई है। श्रीमती उर्मिला रजवाड़े ने बताया 15 क्विंटल महुआ 35 रूपए प्रतिकिलो की दर से बेचा, जिससे 46 हजार रूपए मिले। मुख्यमंत्री ने उन्हें नेट का उपयोग कर महुआ संग्रहण की सलाह दी। उन्होंने बताया कि इस तरीके से संग्रहित किए जाने वाले महुआ का बाजार में काफी अधिक मूल्य मिलता है। उन्होंने कहा कि महुआ संग्राहकों को महुआ संग्रहण के लिए नेट दिया जाएगा। श्री प्रभुदयाल रजवाड़े ने मुख्यमंत्री को बताया कि गोबर बेचकर 75 हजार रुपए का मुनाफा मिला। ग्राम भैंसवार की इंद्रावती ने बताया कि सरपंच से जाति प्रमाण पत्र मिलने में समस्या है, जमीन से बेदखली की कार्रवाई की जा रही। जिस पर मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को प्रकरण की जांच कर जरूरी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने रजौली में भेंट-मुलाकात अभियान के दौरान 305 हितग्राहियों को वनाधिकार पट्टे वितरित किये।

ADVERTISEMENT