• Uncategorized
  • प्रतिभाओं को एक मंच पर लाकर सम्मानित करने की मुक्त कंठ एवं वक्ता मंच का संयुक्त प्रयास…

प्रतिभाओं को एक मंच पर लाकर सम्मानित करने की मुक्त कंठ एवं वक्ता मंच का संयुक्त प्रयास…

भिलाई – सौ से अधिक प्रतिभाओं को एक मंच पर लाकर अच्छे में अच्छों का चयन कर सम्मानित करने की मुक्त कंठ एवं वक्ता मंच का संयुक्त प्रयास है।
जहां साहित्यकार समाज का पथ प्रदर्शक है कलाकार भी अद्भुत कला से चित्रों के माध्यम से अपने विचार एवं भावना प्रकट करता है । सभी प्रतिभाओं को एक मंच पर सम्मानित कर आप लोगों ने प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। उक्त उद्गार आज स्वामी विवेकानंद सभागार स्मृति नगर भिलाई में रविवार 26 जून को आयोजित कला साहित्य सम्मान समारोह 2022 शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि की आसंदी से लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने व्यक्त किए। उपस्थित गणमान्य लोगों के आग्रह पर उन्होंने राम जी की धुन का एक सुंदर गीत भी गाया। अध्यक्ष की आसंदी से मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी भिलाई इस्पात संयंत्र तापस दास गुप्ता ने उद्बोधन में कहा कि इस तरह के आयोजनों से जहां सामाजिक एवं राष्ट्रीय चेतना जागृत होती है वही प्रतिभाओं को सम्मानित करने से गौरव का अनुभव होता है। उप पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिक्केवाल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हम सम्मान देकर खुद को सम्मानित कर रहे हैं इस तरह की परंपराओं को जारी रखना चाहिए। पूर्व महाप्रबंधक रजनीकांत श्रीवास्तव ने भी कहा कि का यह प्रयास नई प्रतिभाओं को अवसर प्रदान कर रहा है वही साहित्य एवं कला के साधकों के संगम का अनुभव हो रहा है। मुक्त कंठ के अध्यक्ष गोविंद पाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह संयुक्त प्रयास से किया हुआ हमारा छोटा सा प्रयास है जिसमें आप सभी ने आशीर्वाद देकर इस भव्य आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया। वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश परातें ने आयोजन के विषय में कहा कि वक्ता मंच अपनी इस परंपरा को लगभग 25 वर्षों से अधिक समय से पूरे प्रदेश में कर रही है जिसमें सैकड़ों प्रतिभाओं को सम्मान प्रदान किया ज है और इसी कड़ी में संयुक्त प्रयास का आयोजन भिलाई की प्रतिष्ठित संस्था मुक्त कंठ के साथ यह सम्मान समारोह किया जा रहा है जिसके लिए सभी सम्मानित प्रतिभाओं का आभार व्यक्त करता हूं। कार्यक्रम का सफल संचालन डाॅ.सोनाली चक्रवर्ती एवं भूषण चिपड़े द्वारा बहुत ही सफल ढंग से किया गया। मां सरस्वती के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलन पश्चात मंच पर सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान शाल श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया गया। महासचिव ओमप्रकाश शर्मा द्वारा संस्था प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। मुक्त कंठ मासिक बुलेटिन के संपादक दुलाल समददार शरद पांचाल उमेश दीक्षित डॉ नौशाद सिद्दीकी प्रकाश मंडल बीना सिंह रामबरन कोरी शेख निजाम रही उमेश दीक्षित द्वारा अतिथियों के माध्यम से बुलेटिन का लोकार्पण एवं
संस्था के संरक्षक एवं वरिष्ठ साहित्यकार पल्लव चटर्जी की बांग्ला काव्य संग्रह पुस्तक का भी विमोचन इस अवसर पर किया गया।
वंदे मातरम गीत विजया राय शंकर राय एवं प्रकाश मंडल ने प्रस्तुत किया। सरस्वती गायन विजया राय एवं तबले पर रूद्र प्रताप जेना एवं हारमोनियम में विजय सरकार ने शानदार प्रस्तुति दी। आयोजन का आभार उपाध्यक्ष बिना सिंह द्वारा किया गया। उपस्थिति निम्नानुसार रही, तारिक साहिल मोहित कुमार शर्मा खिलावन सिंह चौपड़िया प्रगति पराते डॉक्टर ए के सिंह नीलकंठ देवांगन ओमवीर करण निखिल चतुर्वेदी विकास कुमार रमेश वर्मा डॉ जयप्रकाश शर्मा डॉक्टर दीनदयाल साहू संतराम साहू सुबीर राय, नवनीत हंस कंचन बाला नीतू पांडे शरद शर्मा शैलेश मोगरे सुनीता मंडल दीप्ति दासगुप्ता रवींद्रनाथ देवनाथ चंद्रकांत रावत हरीश कुमार देवांगन तरुण कुमार साहू जितेन कुमार वर्मा अनिल पांडे प्रवीण वासनिक हेमंत डॉक्टर नरेंद्र देवांगन श्रीमती चंद्र लता श्री गोपाल शर्मा महेश वर्मा नवल दास मानिकपुरी राजेंद्र साहू अनुसया मानिकपुरी दीपक दास खेमराज डॉक्टर इंद्रदेव जितेंद्र गौतम सरस्वती धनेश्वर सोनाली सेन जैनेंद्र कुमार जंजीर ललित कुमार हेमंत राधेश्याम सिंदुरिया नीलम जायसवाल गजराज दास महंत भगवत निषाद अरुण कुमार निगम सुशील यादव यशवंत सूर्यवंशी ऐसी मंडल सहित लगभग 200 से अधिक साहित्यकार एवं कला प्रेमी आयोजन में अपनी गरिमामयी उपस्थिति प्रदान किए। संस्था के महासचिव ओमप्रकाश शर्मा को जन्मदिवस की शुभकामनाएं एवं एसके राय जी को वैवाहिक 41 वर्षगांठ की शुभकामनाएं दी गई।

ADVERTISEMENT