- Home
- Uncategorized
- हटाया गया अतिक्रमण, निगम आयुक्त ने निरीक्षण कर लिया जायजा, बाजार व्यवसायियों ने बतायी अपनी समस्या, आयुक्त ने समाधान करने अधिकारियों को दिए निर्देश…
हटाया गया अतिक्रमण, निगम आयुक्त ने निरीक्षण कर लिया जायजा, बाजार व्यवसायियों ने बतायी अपनी समस्या, आयुक्त ने समाधान करने अधिकारियों को दिए निर्देश…

सुपेला लक्ष्मी मार्केट में दूसरे दिन भी नालियों से हटाया गया अतिक्रमण, निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे ने निरीक्षण कर लिया जायजा, बाजार व्यवसायियों ने बतायी अपनी समस्या, आयुक्त ने समाधान करने अधिकारियों को दिए निर्देश
भिलाई नगर – नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत आज दूसरे दिन भी लक्ष्मी मार्केट सुपेला बाजार से नालियों से अतिक्रमण हटाने का काम जारी रहा। निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे ने कार्य का निरीक्षण कर जायजा लिया। वहीं उन्होंने नाली निकासी सुगम बनाने को लेकर बाजार व्यवसायियों से मुलाकात की, बाजार व्यवसायियों ने बताया कि शौचालय के स्थान पर किसी ने कब्जा कर रखा है, तथा गली को भी घेरकर रखने की शिकायतें आयुक्त से की। आयुक्त ने जोन आयुक्त मनीष गायकवाड को स्पॉट निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का पता लगाकर कब्जा हटवाने तथा उपयुक्त स्थान का चयन कर पुरुष एवं महिला शौचालय निर्माण करने के निर्देश दिए। बाजार व्यवसायियों ने पशु एवं सूअर अंदर घुसने की शिकायत भी की इस पर आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए बेरीकेटिंग करवाने के निर्देश भी दिए। उल्लेखनीय है कि मानसून अपने प्रथम चरण पर है और बारिश की संभावना देखते हुए नालियों से अतिक्रमण हटाकर नालियों की सफाई की जा रही है और बड़े नालों में इसकी कनेक्टिविटी दी जा रही है। लक्ष्मी मार्केट सुपेला में अतिक्रमण के चलते नालियों की सफाई नहीं हो पा रही थी, निगम ने दो जेसीबी और दो डंपर के माध्यम से अतिक्रमण को हटाकर नालियों की सफाई की। काफी समय से अतिक्रमण के चलते नालियां पूरी तरह से भर गई थी, नाली में मिट्टी जमा हो गया था, वही नाली कचरे से पट चुका था, नालियों से अतिक्रमण हटाने के बाद इसकी सफाई की जा रही है, इसी के समीप मुख्य सड़क किनारे की नाली भी अतिक्रमण की जद में आ गई है आज निगमायुक्त ने अपने निरीक्षण में इस नाली को भी अतिक्रमण हटाकर सफाई करने के निर्देश मौके पर अधिकारियों को दिए। निरीक्षण के दौरान आज उप अभियंता श्वेता वर्मा, सहायक राजस्व अधिकारी परमेश्वर चंद्राकर, जोन स्वास्थ्य अधिकारी अंकित सक्सेना, स्वास्थ्य विभाग के कमलेश द्विवेदी आदि मौजूद रहे।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





