• Uncategorized
  • इंदिरा गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय वैशालीनगर भिलाई में विश्व योग दिवस का आयोजन….

इंदिरा गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय वैशालीनगर भिलाई में विश्व योग दिवस का आयोजन….

महाविद्यालय में विश्व योग दिवस का आयोजन….

भिलाई। इंदिरा गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय वैशालीनगर भिलाई में विश्व योग दिवस प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 21-06-2022 को मनाया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ- श्रीमती अल्का मेश्राम एवं एन.सी.सी अधिकारी, ए.एन.ओ. सब लेफ्टिनेंट महेश कुमार अलेंद्र ने जानकारी दी कि दिनांक 21 जून 2022 को महाविद्यालय में योगाभ्यास किया गया l इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री भारद्वाज कटझरे जी थे जिसके निर्देशन में योगाभ्यास महाविद्यालय के प्राचार्य के साथ-साथ समस्त प्राध्यापको एवं एनएसएस तथा एनसीसी के छात्र छात्राओं ने योगाभ्यास किया गया । इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के डॉ. कैलाश शर्मा, डॉ. एस. के. बोहरे, डॉ. श्रीमती शिखा श्रीवास्तव, श्रीमती सुशीला शर्मा, डॉ. अजय मनहर, दिनेश कुमार सोनी, डॉ. चांदनी मरकाम, कुमारी अत्रिका कोमा तथा समस्त प्राध्यापक उपस्थित थे ।
अंत में धन्यवाद ज्ञापन क्रीड़ा अधिकारी यशवंत कुमार देशमुख ने किया ।

ADVERTISEMENT