• Uncategorized
  • बैठक में सी मार्ट में रखने वाले प्रोडक्ट, पैकेजिंग एवं मार्केटिंग के लिए सीईओ,एसडीओ एवं आयुक्त ने महिलाओं को दिए टिप्स, अन्य निकायों के कर्मचारी भी रहे मौजूद…

बैठक में सी मार्ट में रखने वाले प्रोडक्ट, पैकेजिंग एवं मार्केटिंग के लिए सीईओ,एसडीओ एवं आयुक्त ने महिलाओं को दिए टिप्स, अन्य निकायों के कर्मचारी भी रहे मौजूद…

बैठक में सी मार्ट में रखने वाले प्रोडक्ट, पैकेजिंग एवं मार्केटिंग के लिए सीईओ,एसडीओ एवं आयुक्त ने महिलाओं को दिए टिप्स, अन्य निकायों के कर्मचारी भी रहे मौजूद…

भिलाई नगर – नगर पालिक निगम भिलाई के सभागार में आज निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे, जिला पंचायत सीईओ अश्वनी देवांगन ने सी मार्ट में रखे जाने वाले प्रोडक्ट को लेकर स्व सहायता समूह की महिलाओं को टिप्स दिए। महिलाओं को यह बताया गया कि किसी भी सामग्री के विक्रय के लिए किन प्रक्रियाओं से होकर गुजरना पड़ता है, सीईओ श्री देवांगन ने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण प्रक्रिया प्रोडक्ट के चयन, प्रोडक्ट की पैकेजिंग, प्रोडक्ट का वजन, प्रोडक्ट का दर फिक्सेशन, प्रोडक्ट की गुणवत्ता और इसकी उपलब्धता, प्रोडक्ट का परीक्षण करते हुए विक्रय के लिए तैयार करना है। इन महत्वपूर्ण बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए कार्य करने में आसानी होगी, हालांकि कई प्रोडक्ट नॉन एडिबल होते हैं वह भी जरूरतों के मुताबिक महत्वपूर्ण है और दैनिक जरूरतों का हिस्सा बनते हैं। उन्होंने कहा कि इससे जुड़े हुए सभी महिलाओं को अपने प्रोडक्ट की लिस्टिंग करनी होगी, इस आधार पर बेहतर से बेहतर उत्पाद सी मार्ट में रखे जाएंगे। महिलाओं ने कुछ पैकेजिंग प्रोडक्ट्स सैंपल के लिए सीईओ एवं आयुक्त को दिखाएं। उल्लेखनीय है कि विधायक देवेंद्र यादव एवं नीरज पाल की पहल पर पावर हाउस के समीप सी मार्ट तैयार किया जा रहा है। जिसमें हर वह सामग्री जो अन्य बड़े मॉल में होते हैं विक्रय के लिए रखे जाएंगे। महिलाओं को एक बेहतर प्लेटफार्म सी मार्ट के माध्यम से मिल पाएगा। आज की बैठक में एसडीओ फॉरेस्ट मोना महेश्वरी, जोन आयुक्त अमिताभ शर्मा, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के नोडल अधिकारी प्रीति सिंह, आशीष हरमुख, अवनी आयुर्वेद से डॉक्टर दिव्यानी शर्मा, सहायक परियोजना अधिकारी फणींद्र बोस, सी.एल.एफ. की महिलाएं, ए.एल.एफ. की महिलाएं आदि मौजूद रहे।

ADVERTISEMENT