- Home
- Uncategorized
- रखरखाव ठीक नहीं, आयुक्त ने लगाई फटकार…शौचालयों में व्यवस्था नहीं देने पर भुगतान राशि में की जाएगी कटौती …केयर टेकर बदलने दिए निर्देश…
रखरखाव ठीक नहीं, आयुक्त ने लगाई फटकार…शौचालयों में व्यवस्था नहीं देने पर भुगतान राशि में की जाएगी कटौती …केयर टेकर बदलने दिए निर्देश…

रखरखाव ठीक नहीं, आयुक्त ने लगाई फटकार…
शौचालयों में व्यवस्था नहीं देने पर भुगतान राशि में की जाएगी कटौती …केयर टेकर बदलने दिए निर्देश
रिसाली
सुविधाएं मुहैय्या कराने के नाम पर निगम से मोटी रकम लेकर सुलभ शौचालय संचालित करने वालों पर रिसाली निगम आयुक्त आशीष देवांगन ने तेवर दिखाए। उन्होंने अंतिम चेतावनी देते हुए कहा कि अगर व्यवस्था दुरूस्त नहीं किया गया तो राशि में कटौती की जाएगी। लगातार दी गई चेतावनी का असर नहीं होने पर बैठक बुलाई।
उल्लेखनीय है कि रिसाली नगर पालिक निगम क्षेत्र में 29 सार्वजनिक शौचालय संचालित है। शौचालयों की जिम्मेदारी स्थानीय स्व सहायता समूह को दी गई है। इसके लिए निगम हर साल लाखों रूपए का भुगतान करती है। निरीक्षण में आयुक्त ने पाया कि शौचालय संचालित करने वाली एजेंसी रख रखाव पर ध्यान नहीं दे रही है। कई बार निर्देश को नजर अंदाज करने पर एजेंसी की बैठक बुलाई गई थी। बैठक में प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी बृजेन्द्र परिहार, समन्वयक टी कश्यप, आकाश मिश्रा, सुपरवाइजर विरेन्द्र देशमुख आदि उपस्थित थे।
प्रभारी इंजीनियर करेंगे माॅनिटरिंग
आयुक्त आशीष देवांगन ने एक दिन की मोहलत देते हुए एजेंसी संचालकों को कहा है कि वे व्यवस्था ठीक करे। अन्यथा वो सारी सुविधाओं को निगम से उपलब्ध कराकर खर्च की गई राशि एजेंसी संचालकों से वसूल करेंगे। आयुक्त ने गुरूवार शाम तक सभी वार्ड प्रभारी उपअभियंताओं से सुलभ शौचालयों का रिपोर्ट प्रस्तुत करने निर्देश दिए है।
इस तरह की शिकायत आई थी सामने
- केयर टेकर उपस्थित नहीं
- सफाई किट का अभाव
- वाश बेशिन क्षतिग्रस्त
- पाइप लाइन क्षतिग्रस्त
- शौचालयों में पर्याप्त मात्रा में सफाई सामान व उपकरण नहीं
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





