• Uncategorized
  • आर्शीवाद ब्लड बैंक द्वारा रक्तवीरों व सामाजिक क्षेत्रों में कार्य करने वाले संस्थाओं का होगा सम्मान… नवदंपती जोड़ों के लिए थैलिसिमिया की जांच होगी पूर्णत: नि:शुल्क…

आर्शीवाद ब्लड बैंक द्वारा रक्तवीरों व सामाजिक क्षेत्रों में कार्य करने वाले संस्थाओं का होगा सम्मान… नवदंपती जोड़ों के लिए थैलिसिमिया की जांच होगी पूर्णत: नि:शुल्क…

आर्शीवाद ब्लड बैंक द्वारा रक्तवीरों व सामाजिक क्षेत्रों में कार्य करने वाले संस्थाओं का होगा सम्मान…
नवदंपती जोड़ों के लिए थैलिसिमिया की जांच होगी पूर्णत: नि:शुल्क…

भिलाई। नेहरू नगर स्थित आर्शीवाद ब्लड बैंक के द्वारा विश्व रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य में ब्लड डोनेशन कैंप एवं अवार्ड फंक्शन रक्त वाहिनी सम्मान का कार्यक्रम 12 जून 2022 को दोपहर 2 बजे से 4 बजे के मध्य रखा गया है। जिसमें बतौर अतिथि दुर्ग पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव होंगे। साथ ही डॉ. दीप चटर्जी, डॉ. सरोज बाला (एम्स), डॉ. सौरभ चंद्राकर (एम्स), डॉ. विकास अग्रवाल, डॉ. रतन तिवारी, के अलावा जिलाशिक्षाधिकारी अभय जायसवाल भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

आर्शीवाद ब्लड बैंक के डायरेक्टर विकास जायसवाल ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि रक्तदान व समाजसेवा के क्षेत्र में पूरे छत्तीसगढ़ में काम करने वाले 180 रक्तदान करने वाले रक्तवीरों का सम्मान किया जायेगा। साथ ही 70 संस्थाएं जो समाजिक क्षेत्र में काम कर रही है उनका भी सम्मान होगा।

उक्त आयोजन आर्शीवाद ब्लड बैंक के बैनरतले होगा। आयोजन का यह 5 वां वर्ष है। हमारी सहयोगी संस्था सेवक जन फांउडेशन के द्वारा थैलिसिमिया, की बीमारी की जांच (इंलेक्ट्रोफारोसिस, एचपीएलसी,) की जांच जो नवविवाहित जोड़े है उनके लिए कल 12 जून से पूर्णत नि:शुल्क की जायेगी। ताकि उनकी होने वाली संतान थैलिसिमिया, से मुक्त हो व जच्चा-बच्चा स्वस्थ जन्म ले। इसी के साथ दुर्ग जिला थैलिसिमिया बिमारी से मुक्ति दिलाई जा सके।

ADVERTISEMENT