- Home
- Uncategorized
- भाजपा के कद्दावर नेता प्रेमप्रकाश पाण्डेय के समर्थकों और कार्यकर्ताओं सहित समाज के लोगो ने हर्षोल्लास के साथ मनाया उनका जन्मदिन…
भाजपा के कद्दावर नेता प्रेमप्रकाश पाण्डेय के समर्थकों और कार्यकर्ताओं सहित समाज के लोगो ने हर्षोल्लास के साथ मनाया उनका जन्मदिन…
भिलाई – भाजपा के कद्दावर नेता प्रेमप्रकाश पाण्डेय के समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने हर्षोल्लास के साथ मनाया उनका जन्मदिन
बधाई देने सुबह से ही उनके बंगले पर लगा रहा लोगों को तांता,
विधायक भसीन सहित लोगों ने गुलदस्ता भेंट कर दीर्घायु होने की किये कामना
भिलाई । पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं भाजपा के कद्दावर नेता प्रेमप्रकाश पाण्डेय का आज जन्मदिन उनके समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने बहुत ही
हर्षोल्लास के साथ मनाया और अपने लाडले नेता के दीघार्यु होने एवं उज्जल भविष्य की कामना किये।
अपने जन्मदिन की शुरूआत श्री पाण्डेय ने सर्वप्रथम सुबह सेक्टर 9 हनुमान मंदिर में माथा टेककर किया और उसके पश्चात मदर टेरेसा संस्थान में अपने
जन्मदिन पर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए। उसके पश्चात व ेअपने निवास स्थान पहुंचे जहां उन्हें वैशालीनगर विधायक विद्यारतन भसीन, युवा उद्योगपति एवं समाजसेवी अरविंदर सिंह खुराना ने सिक्ख समाज के एक
प्रतिनिधि मंडल के साथ पहुंच कर उनके जन्मदिन की बधाई दी।
ज्ञातव्य हो कि आज सुबह से पूर्व उच्चशिक्षा मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय को जन्मदिन की बधाई देने उनके सेक्टर 9 निवास पर लोगों का तांता लगा रहा।
श्री पाण्डेय के समर्थक व भाजपा कार्यकर्ताओं के अलावा कई सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों के लोगों ने उनकों गुलदस्ता भेंटकर एवं केक कटवाकर उनका
जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया। इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी श्री पाण्डेय को बधाई देने का सिलसिला बीती रात से ही शुरू हो गया था और जगह
जगह श्री पाण्डेय को जन्मदिन की बधाई देने के लिए उनके समर्थकों व कार्यकर्ताओं ने होर्डिँग्स लगाकर भी अपने लाडले नेता को जन्मदिन की बधाई दी और उनके लंबी उम्र के कामना के साथ ही अगले विधानसभा चुनाव में फिर
विजयी होने की भी कामना किये। इसके अलावा होटल अमित पार्क में मगध तैलिस समाज द्वारा श्री पाण्डेय के
सम्मान में उनके जन्मदिन पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मगध तैलिक समाज के संरक्षक सुभाष साव, अध्यक्ष राजीव गुप्ता, महिला विंग की अध्यक्ष रश्मि साव, मगध तैलिक समाज के पूर्व अध्यक्ष राजकुमार साव, विजय
साव, विनोद साव,अशोक साव ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री पाण्डेय काे गुलदस्ता भेंट कर उनको उनके जन्मदिन की ढेरो बधाईयां दी. अवसर पर भिलाई जिला कांग्रेस कमेटी की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती तुलसी साहू, श्री पाण्डेय के खास समर्थक श्री संजय, मगध तैलिक समाज के गया
साव,भोला साव, राजीव गुप्ता, गया प्रसाद, विनोद साव, सोनू साव, मालू देवी, गायत्री देवी साव, सोनी साव, शिवकुमार, कमलजीत साव, रूपेश साव, गणेश तिवारी सहित बड़ी संख्या में रामनगर, हुडकों एवं खुर्सीपार के लोग मगध तैलिक समाज द्वारा आयोजित प्रेमप्रकाश पाण्डेय के जन्मदिन पर केक
काटा, एवं उनके दीर्घायु होने की कामना की। आयोजित इस कार्यक्रम में उपस्थित थे। अपने जन्मदिवस पर लोगों द्वारा मिले अपार प्यार और आशीर्वाद से अभिभूत
पूर्व राजस्व मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने इस अवसर पर कहा कि भिलाई एक लधु भारत है, यहां सभी भाषा भाषी के लोग यहां मिलजुलकर प्यार मोहब्बत से
रहते है। यहां के लोग मेहनत कश है, भिलाई में शहरी और ग्रामीण दोनो परिवेश है, भिलाई शहरी गांव का रूप है। जिस तरह गांव में एक दूसरे को लोग जानते है पहचानते है उसी तरह यहां के लोग भी एक दूसरे को जानते और
पहचानते है। भिलाई के लोगों को मर्यादो में जीने व रहने की आदत है, उसका
पालन भी करना यहां के लोग बखूबी जानते है आप लोगों ने सदभाव दिखाया आप
लोगो के प्यार आशीर्वाद से आज 64 साल का हो गया हूं जिस प्रकार आप लोग का
प्यार व आशीर्वाद आज तक आप लोगों का मिलता रहा है, मैं आशा करता हूं कि आगे भी आपलोगों का यही प्यार आगे भी बना रहेगा।
श्री पाण्डेय ने आगे कहा कि भले ही राजनैतिक विचार धारा अलग होती है, संपर्क जो है वह आधार होता है, लोगों से मेरे आज भी सबसे अच्छे संबंध है। जिनका दिल कमजोर होता है, उन्हें दूसरेों के साथ बैठने में कमजोरी
महसूस होती है। भिलाई में प्रतिभाओं की कोई कमी नही है, यहां के लोग बहुत ही मेहनत कश है और यहां के लोग मैट्रो सिटीज सहित विदेशों में भी है जो अपने मेहनत और प्रतिभा के बल पर भिलाई का नाम रौशन कर रहे हैे। उन्होंने अपने पुराने दिनो ंको याद करते हुए कहा कि जब हम केम्प में रहते थे तो ये
सभी साव परिवार तेल बेचने का कार्य करते थे तब से हम इनको अच्छे से जानते है। आज 50 साल से इन सभी लोगों से मेरा गहरा संबंध है, मैं कॉलेज के
अध्यक्ष के साथ ही एमएलए सहित अनेक पदों पर रहा लेकिन मगध तैलिक समाज के लोग हमेशा से मेेरे साथ रहे है, लोग आज भी मगध तैलिक समाज को भाजपा के
लोग के नाम से ही कहकर जानते और पहचानते है
मगध तैलिक समाज ने पाण्डेय के प्रति जताया आभार
प्रेमप्रकाश पाण्डये जब केबिनेट मंत्री थी तब मगध तैलिक समाज के लोगों की मांग पर उनको अपने निधि से भवन बनवाकर दिये थे, इसके लिए आज तैलिक मगध समाज के लोगों ने श्री पाण्डेय को उनको धन्यवाद ज्ञापित किया।
श्री पाण्डेय ने किया पुराने कार्यकर्ताओं को किये अटल रत्न से सम्मानित वही न्यू खुर्सीपार स्थित अग्रसेन भवन में अटल रत्न सम्मान का भी आयोजन
इनके जन्मदिवस पर किया गया जिसमें युवा विंग के जिलाध्यक्ष मनीष पाण्डये,
बुद्धन सिंह ठाकुर, रमेश माने, मुरलीधर अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में
कार्यकर्ताओं ने प्रेमप्रकाश पाण्डेय के हाथों 1980 के दशक से जुडे भाजपा
कार्यकर्ताओं को अटल रत्न सम्मान से सम्मानित किया।