• Uncategorized
  • माहेश्वरी सभा के 5155 वां महेश नवमी कार्यक्रम में शामिल हुए महापौर नीरज… रक्तदान करने वाले समाज के युवाओं को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मान…

माहेश्वरी सभा के 5155 वां महेश नवमी कार्यक्रम में शामिल हुए महापौर नीरज… रक्तदान करने वाले समाज के युवाओं को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मान…

माहेश्वरी सभा के 5155 वां महेश नवमी कार्यक्रम में शामिल हुए महापौर नीरज…
रक्तदान करने वाले समाज के युवाओं को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मान…

भिलाई। माहेश्वरी सभा भिलाई द्वारा 5155 वां महेश नवमी (उत्पत्ति दिवस) आयोजन हुआ जहां कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भिलाई निगम के महापौर नीरज पाल रहे। माहेश्वरी सभा भिलाई द्वारा आयोजित कार्यक्रम में समाज के युवाओं द्वारा रक्तदान किया गया ताकि जरूरतमंद मरीज को निःशुल्क रक्त उपलब्ध हो सके युवाओं द्वारा सेवा भाव से रक्तदान करने वालों को महापौर जी ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनकी सराहना की।
इस दौरान महापौर नीरज पाल ने कहा कि कोविड हो या अन्य कोई विषम परिस्थिति माहेश्वरी समाज हमेशा ही सेवा भाव से जनहित के कार्य में आगे रहती हैं। कोरोना काल में समाज के लोगों द्वारा जरूरतमंद व्यक्तियों तक मास्क, सेनेटाइजर व अन्य सामग्री प्रदान कर सहायता किये जिससे हम सभी को विषम परिस्थिति में दूसरों की मदद करने के लिए प्रेरणा मिलती है।
कार्यक्रम में समाज के पदाधिकारियों द्वारा द्वारा सामाजिक भवन के पास पेवर ब्लॉक लगाने की मांग की गई जिस पर महापौर जी ने भिलाईनगर विधायक श्री देवेंद्र यादव जी से चर्चा कर विधायक निधि से पेवर ब्लॉक लगाने के कार्य कराने की सहमति दी। इस पर माहेश्वरी सभा द्वारा महापौर श्री पाल का सम्मान कर अभिवादन किया गया।

ADVERTISEMENT