- Home
- Uncategorized
- पर्यावरण दिवस पर उड़ान नई दिशा की सदस्यों ने महिला थाना जाकर थाना प्रभारी को पौधे भेंट की…
पर्यावरण दिवस पर उड़ान नई दिशा की सदस्यों ने महिला थाना जाकर थाना प्रभारी को पौधे भेंट की…
भिलाई – पर्यावरण दिवस पर उड़ान नई दिशा की सदस्यों ने महिला थाना सेक्टर 6 में जाकर T.I तिर्की मैडम का फ़ूल का पौधा तथा संस्था की महिलाओं के द्वारा तैयार कपड़े का थैला जो कि अलग-अलग भाग बने हुए हैं जिसमें अलग-अलग सब्जियों को रखा जा सकता है वैसा थैला तैयार कर थाना प्रभारी मैडम तथा उनके सहकर्मियों को उपहार स्वरूप दिये…
संस्था की अध्यक्ष निधि चन्द्राकर ने बताया कि हम हर वर्ष पर्यावरण दिवस पर कुछ नया करने की कोशिश करते हैं पिछले वर्ष भी हम लोगों ने बीजों से सीड बाल वाली था और लोगों को जागरूक करने सीड बाल बांटे थे इस वर्ष हमने प्लास्टिक को एवाइड करते हुए कपड़े की थैली बाजार ले जाने के लिए अपील किये है इन थैलियों में धनिया मिर्ची टमाटर रखने के लिए अलग खांचे बनें हुए हैं
अनिता वर्मा,अनिता सिंग, गायत्री साहु,कविता गुप्ता, शशि, कल्पना, मनिषा शामिल हुए