- Home
- Uncategorized
- दुर्घटनाओं को आंमत्रित करने खुले में छोड़ रखा है पैनल छत्तीसगढ़ राज्य विधुत मंडल ने – श्री राव
दुर्घटनाओं को आंमत्रित करने खुले में छोड़ रखा है पैनल छत्तीसगढ़ राज्य विधुत मंडल ने – श्री राव

दुर्घटनाओं को आंमत्रित करने खुले में छोड़ रखा है पैनल छत्तीसगढ़ राज्य विधुत मंडल ने – श्री राव
भिलाई – समाज सेवी वी वायकुंठ राव ने बताया कि वार्ड 50 शास्त्री नगर खुर्सीपार में बिजली के ट्रांसफार्मर के पैनल को छत्तीसगढ़ राज्य विधुत मंडल ने खुले मे छोड़ रखा है चूंकि दोनों ट्रांसफार्मर मौहल्ले के बीचों बीच है इसलिए कभी भी किसी अप्रिय घटना के घटीत होने की आंशका बनी रहती हैं । कई बार बेजुबान जानवर भी उक्त खुले पैनल की चपेट में आ चुके हैं । जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से बचाया गया, बरसात के पूर्व वार्ड 50 शास्त्री नगर खुर्सीपार समेत पूरे अंचल में ऐसे पैनल जहाँ भी हो उन्हें छत्तीसगढ़ राज्य विधुत मंडल तत्काल दुरूस्त कर आमजनता को राहत दिलाने की दिशा में पहल करें…
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





