• Uncategorized
  • तखतपुर उपसंभाग में 3 नग अतिरिक्त ट्रांसफार्मर हुए उर्जीकृत उपभोक्ताओं को होगी निर्बाध विद्युत की आपूर्ति…

तखतपुर उपसंभाग में 3 नग अतिरिक्त ट्रांसफार्मर हुए उर्जीकृत उपभोक्ताओं को होगी निर्बाध विद्युत की आपूर्ति…


तखतपुर उपसंभाग में 3 नग अतिरिक्त ट्रांसफार्मर हुए उर्जीकृत
उपभोक्ताओं को होगी निर्बाध विद्युत की आपूर्ति…

बिलासपुर – छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, द्वारा राज्य के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में अनवरत व गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विद्यमान उपकेन्द्रों में स्थापित पाॅवर ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि के साथ ही साथ ग्रामीण क्षेत्रों में अतिरिक्त ट्रांसफार्मर भी लगााए जा रहे हैं, ताकि घरेलू उपभोक्ताओं के अलावा कृषि पंप धारक उपभोक्ताओं को भी इसका लाभ मिल सके। इसी क्रम में तखतपुर उपसंभाग क्षेत्र के ग्राम बेलपान (नट मोहल्ला), पेंडारी एवं भिलोनी में कुल 3 नग 63 केव्हीए के अतिरिक्त ट्रांसफार्मर उर्जीकृत किये गयें है। बिलासपुर वृत्त के अधीक्षण अभियंता श्री एस.के.दुबे ने जानकारी दी कि अतिरिक्त ट्रांसफार्मरों के उर्जीकरण से इन गांवों के लगभग 3 सौ से अधिक उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति एवं उच्च गुणवत्तापूर्ण विद्युत सेवा का लाभ मिलेगा।
कार्यपालक निदेशक संजय पटेल ने बताया कि राज्य सरकार के मंशानुरूप छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड बिलासपुर क्षेत्र के सभी जिलों में घरेलू, कृषक एवं औद्योगिक उपभोक्ताओं के हित को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त पाॅवर ट्रांसफार्मर स्थापित किये जा रहें हैं।

ADVERTISEMENT