- Home
- Uncategorized
- वार्ड में लगा निशुल्क नेत्र व दंत चिकित्सा शिविर… एमआईसी मेंबर व वार्ड पार्षद नेहा साहू की पहल पर…
वार्ड में लगा निशुल्क नेत्र व दंत चिकित्सा शिविर… एमआईसी मेंबर व वार्ड पार्षद नेहा साहू की पहल पर…
वार्ड में लगा निशुल्क नेत्र व दंत चिकित्सा शिविर…
एमआईसी मेंबर व वार्ड पार्षद नेहा साहू की पहल पर…
भिलाई – भिलाई नगर निगम के एमआईसी सदस्य व वार्ड क्रमांक 21 की पार्षद नेहा साहू के द्वारा एक दिवसीय निशुल्क नेत्र व दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन वार्ड के पार्षद कार्यलय सियान सदन कैलास नगर कुरूद में आयोजित किया गया । इस शिविर में विभिन्न डॉक्टरों के माध्यम से निशुल्क दंत व नेत्र जांच किया गया । शिविर का आयोजन सुबह 10:00 बजे से प्रारंभ हुआ व दोपहर तक चलता रहा। इस दौरान सैकड़ो लोगों ने इस निशुल्क शिविर का लाभ उठाया। इस निशुल्क दंत एवं नेत्र चिकित्सा शिविर में वार्ड की पार्षद नेहा साहू सहित अन्य लोग मौजूद रहे।