• Uncategorized
  • एमआईसी मेंबर व वार्ड पार्षद संदीप निरंकारी के पहल से वार्ड में लगा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर… सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे शिविर का लाभ लेने…

एमआईसी मेंबर व वार्ड पार्षद संदीप निरंकारी के पहल से वार्ड में लगा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर… सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे शिविर का लाभ लेने…

एमआईसी मेंबर व वार्ड पार्षद संदीप निरंकारी के पहल से वार्ड में लगा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर… सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे शिविर का लाभ लेने…

भिलाई – भिलाई नगर निगम के एमआईसी सदस्य व वार्ड क्रमांक 5 के पार्षद संदीप निरंकारी के द्वारा एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन वार्ड क्रमांक 5 के सामुदायिक भवन कोसा नगर में आयोजित किया गया ।इस स्वास्थ्य शिविर में श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों द्वारा विशेष कैंप लगाकर वार्ड के लोगों को विभिन्न डॉक्टरों के माध्यम से निशुल्क जांच कर उपचार से संबंधित निशुल्क दवाइयां भी वितरण की। स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सुबह 10:00 बजे से प्रारंभ हुआ देर शाम तक चलता रहा। इस दौरान तकरीबन 500 से ज्यादा लोगों ने इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया।

वही शिविर को लेकर वार्ड के पार्षद संदीप निरंकारी ने बताया कि जब भी मैं वार्ड विजिट पर निकलता कोसा नगर बस्तियों में ऐसा अंदर से महसूस हुआ कि इस क्षेत्र में निशुल्क स्वास्थ शिविर लगाने की आवश्यकता है। जिस पर महापौर, जिलाध्यक्ष मुकेश चंद्राकर व कांग्रेश के समस्त टीम के प्रयासों से ही स्वास्थ्य शिविर का संचालन हो पाया है। वहीं डॉक्टरों के बारे में बताते हुए संदीप निरंकारी ने कहा कि इस स्वास्थ्य शिविर में डॉ राहुल गुलाटी, डॉक्टर मानसी गुलाटी, डॉक्टर ट्विंकल चंद्राकर, डॉ शशांक शर्मा, डॉ आदित्य, डॉ चित्रा खंडेलवाल, डॉ आर्ची सहित अन्य डॉक्टर मौजूद थे साथ ही इस शिविर में स्वास्थ्य कर्मियों की भी मौजूदगी बढ़-चढ़कर रही।

वहीं जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर ने बताया कि बहुत ही बढ़िया तरीके से इस शिविर का आयोजन किया गया है हमारे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम है कि इतना अच्छा शिविर ऑर्गेनाइज्म हुआ। डॉक्टरों ने भी बढ़-चढ़कर स्वास्थ्य शिविर में आए लोगों की बातों को ध्यान से सुन उनका उपचार किया। इस स्वास्थ्य शिविर में मुख्य रूप से अतुलचंद्र साहू, राजेश शर्मा, केशव चौबे सहित अन्य कांग्रेसी मौजूद रहे।

ADVERTISEMENT