- Home
- Uncategorized
- जगार मेले का शुभारंभ 26 मई को दुर्ग स्थित मां शीतला स्वरूपा मंदिर प्रांगण में दुर्ग विधायक अरूण वोरा व चेम्बर आफ कामर्स के संयुक्त तत्वावधान में धूम धाम से हुआ…
जगार मेले का शुभारंभ 26 मई को दुर्ग स्थित मां शीतला स्वरूपा मंदिर प्रांगण में दुर्ग विधायक अरूण वोरा व चेम्बर आफ कामर्स के संयुक्त तत्वावधान में धूम धाम से हुआ…
दुर्ग । जगार मेले का शुभारंभ 26 मई 2022 को दुर्ग स्थित मां शीतला स्वरूपा मंदिर प्रांगण में दुर्ग विधायक अरूण वोरा व चेम्बर आफ कामर्स के संयुक्त तत्वावधान में धूम धाम से हुआ । यहां भारी संख्या में चेम्बर आफ कामर्स के सदस्य गण रहे।
उक्ताशय की जानकारी देते हुए जागृति महिला समिति की अध्यक्षा रेहाना परवीन ने देते हुए जानकारी दी है कि इस में घर के साज सज्जा सजावट व साड़ियों की विशाल श्रृंखला है वहीं विभिन्न राज्यों के हैण्डलूम प्रोडेक्ट विशाल श्रृंखला आकर्षण का केंद्र बिन्दु है ।साडियो में चंदेरी साड़ी, बनारसी साड़ी,सिल्क साड़ी,काटन साड़ी, भागलपुर सिल्क साड़ी,एम्ब्रोटी साड़ी एवं मेन्स वियर में खादी के कुर्ते- खादी के शर्ट इत्यादि जगार मेले प्रर्दशनी में अनेक आकर्षण हैं।
जागृति महिला समिति की अध्यक्षा रेहाना परवीन ने बताया है कि जगार मेला शुभारंभ समारोह में चेम्बर आफ कामर्स के मुख्य रुप से अशोक राठी, प्रहलाद रूंगटा,पवन बडजात्या , मोहन अली शिरामी,रवि केवलानी, अनिल, बहादुर अली, पीयूष देशलहरे, महेश, श्रेयांस नाहटा,आशिष खंडेलवाल,सुनिल गुप्ता,राज श्री गुप्ता,पायल जैन,मंजु अग्रवाल, रंजना गुप्ता,प्रिती सैनी उपस्थित होकर सम्मान और उत्साह वर्धन किया है।