- Home
- Uncategorized
- दया सिंह ने केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री को दिया भिलाई आने का न्यौता…बीएसपी, टाउनशिप के मामलों पर दया के साथ लंबी बातचीत…
दया सिंह ने केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री को दिया भिलाई आने का न्यौता…बीएसपी, टाउनशिप के मामलों पर दया के साथ लंबी बातचीत…
दया सिंह ने केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री को दिया भिलाई आने का न्यौता
बीएसपी, टाउनशिप के मामलों पर दया के साथ लंबी बातचीत
भिलाई – भाजपा पार्षद दया सिंह इन दिनों दिल्ली दौरे पर है। दया सिंह ने केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते से मुलाकात की है। इस मुलाकात में दया सिंह ने एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में शिकायतों का पुलिंदा है। जिसमें बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ शिकायतों के साथ-साथ कई जरूरी मांग भी है। दया सिंह के साथ लंबी चर्चा में केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री ने पूरी बातों को सुना और दया की बातों को सुनकर उन्होंने आश्वासन दिया। आपको बता दें कि दया ने भिलाई आने का न्यौता भी दिया है।
इन मुद्दों पर केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री कुलस्ते से की चर्चा
भिलाई का सबसे बड़ा अस्पताल पंडित जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा एवं अनुसंधान केंद्र व अस्पताल संचालित है। जहां लगातार सुविधाएं कम हो रही है। अस्पताल में डॉक्टर समेत मैनपावर कम हो रहे हैं। वहां मैनपॉवर के साथ-साथ जरूरी संसाधन बढ़ाए जाए, ताकि लोगों को इसका लाभ मिला। सेक्टर-9 अस्पताल में बीएसपी कर्मियों के साथ-साथ प्रदेश के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य चिकित्सा का लाभ मिलेगा।