- Home
- Uncategorized
- पाॅवर कंपनी के 16 कर्मियों को मिला उच्च वेतनमान का लाभ…
पाॅवर कंपनी के 16 कर्मियों को मिला उच्च वेतनमान का लाभ…
पाॅवर कंपनी के 16 कर्मियों को मिला उच्च वेतनमान का लाभ…
बिलासपुर – छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण बिजली सप्लाई प्रदान करने हेतु निरंतर प्रयासरत है। साथ ही साथ वितरण कंपनी अपने अधिकारियों व कर्मचारियों के नियमानुसार पदोन्नति तथा समयमान वेतन लाभ प्रदान करने के लिये भी प्रतिबद्ध है। बिलासपुर क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक संजय पटेल ने बताया कि क्षेत्र अंतर्गत कार्यरत 16 परिचारक श्रेणी-दो (ला.) को 9 वर्षीय नियम प्रथम विकल्प के तहत परिचारक श्रेणी-एक (ला.) के उच्च वेतनमान का लाभ प्रदाय किया गया है। इनमें सर्वश्री गोपाल प्रसाद कश्यप, केशव कल्याण लकरा, प्रहलाद प्रसाद मन्नेवार, विजय कुमार मनहर, माखन सिंह गोंड़, मोती लाल चन्द्रा, लकेश्वर प्रसाद गोंड़, उमेश कुमार धु्रवे, निरंजन सिंह कंवर, कुलपति दास मंहत, फूलेश सिंह कंवर, राकेश कुमार श्रीवास, सर्वेश कुमार प्रधान, शशि कुमार राठिया, अमित कुमार यादव, एवं विरेन्द्र कुमार रात्रे के नाम सम्मिलित हैंै। श्री पटेल ने सभी उच्च वेतनमान से लाभान्वित कर्मियों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है।