- Home
- Uncategorized
- नक्सली मुठभेड़ में अदम्य साहस दिखाने वाले जवान हुए पदोन्नत; आईपीएस सदानंद कुमार के हाथों हुई स्टार सेरेमनी…
नक्सली मुठभेड़ में अदम्य साहस दिखाने वाले जवान हुए पदोन्नत; आईपीएस सदानंद कुमार के हाथों हुई स्टार सेरेमनी…
नक्सली मुठभेड़ में अदम्य साहस दिखाने वाले जवान हुए पदोन्नत; आईपीएस सदानंद कुमार के हाथों हुई स्टार सेरेमनी
नारायणपुर – जिला नारायणपुर में हुए नक्सली मुठभेड़ में अदम्य साहस दिखाने वाले 02 उप निरीक्षक, 02 प्रधान आरक्षकों और 05 आरक्षकों को पुलिस मुख्यालय, नवा रायपुर के आदेशानुसार आईपीएस सदानंद कुमार, पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर ने क्रम पूर्व पदोन्नति प्रदान की। उक्त पदोन्नति के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय में स्टार सेरेमनी हुई जिसमे आईपीएस सदानंद कुमार ने सउनि श्री सुक्कु राम नाग और सउनि श्री महादेव सलाम को उप निरीक्षक पद के लिए तथा प्रआर रामलाल नुरेटी और प्रआर गुप्तेश्वर कुपाल को सउनि पद पर पदोन्नति के लिए स्टार लगाकर तथा सर्व आरक्षक उमेश हुपेंडी, रामलाल मरकाम, रामकुमार दर्रो, सुकमन सलाम और लक्ष्मण दुग्गा को फित्ति लगाकर पदोन्नति दी।
स्टार सेरेमनी के दौरान आईपीएस पुष्कर शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नक्सल ऑप्स एवं डीएसपी विनय साहू, डीआरजी सहित पदोन्नति प्राप्त करने वाले जवान मौजूद रहे।