- Home
- Uncategorized
- दक्षिण पाटन के 25 गांवों को मिली सौगात… लगभग 1 करोड़ 22 लाख रुपए की लागत से रानीतरई से बेल्हारी तक 33 के.व्ही. लाइन चार्ज…
दक्षिण पाटन के 25 गांवों को मिली सौगात… लगभग 1 करोड़ 22 लाख रुपए की लागत से रानीतरई से बेल्हारी तक 33 के.व्ही. लाइन चार्ज…
दक्षिण पाटन के 25 गांवों को मिली सौगात
लगभग 01 करोड़ 22 लाख रुपए की लागत से रानीतरई से बेल्हारी तक 33 के.व्ही. लाइन चार्ज…
दुर्ग – विद्युत कंपनी द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत व्यवस्था सुदृढ़ करने की दिशा में एक नया आयाम जोड़ते हुए लगभग 01 करोड़ 22 लाख रुपए की लागत से 33/11 के.व्ही. सबस्टेशन रानीतरई से बेल्हारी तक नई 33 के.व्ही. लाइन खींचकर मुख्य अभियंत एम.जामुलकर की उपस्थिति में दिनांक 23 मई 2022 को चार्ज कर लिया गया है। 33/11 के.व्ही. सबस्टेशन रानीतरई से 33/11 के.व्ही. सबस्टेशन बेल्हारी तक 14 किलोमीटर नई 33 के.व्ही. लाइन खींचने से दक्षिण पाटन के लगभग 25 गांव लाभान्वित होंगे।
मुख्य अभियंता श्री जामुलकर ने बताया कि 33/11 के.व्ही. सबस्टेशन रानीतरई में विद्युत सप्लाई पाटन से आती है, जिसे विस्तार करते हुए बेल्हारी से जोड़ा गया। उन्होंने बताया कि 33/11 के.व्ही. बेल्हारी उपकेंद्र जिसे सामान्यतः 132/33 के.व्ही. उपकेंद्र इरागुड़ा से सप्लाई प्राप्त होती थी अब 132/33 के.व्ही. उपकेंद्र पाटन से भी उपलब्ध रहेगी। अवगत हो कि पूर्व में बेल्हारी, रानीतरई और केसरा 33/11 के.व्ही. उपकेंद्रों में सिर्फ एक नग 33 के.व्ही. की सप्लाई उपलब्ध थी, परंतु आज उक्त लाइन के ऊर्जीकृत होने से उक्त तीनों उपकेंद्रों को अलग-अलग 132 के.व्ही. उपकेंद्रों से 33 के.व्ही. की वैकल्पिक सप्लाई उपलब्ध रहेगी, जिससे विद्युत व्यवस्था क्षेत्र में सुदृढ़ हो जाएगी। श्री जामुलकर बताया कि उक्त कार्य के संपन्न होने से रानीतरई वितरण केंद्र के लगभग 25 ग्रामों असोगा, रानीतरई, टिटगा, रंगकठेरा, औसर, कौही, झाड़मोखली, बोरिद, खर्रा, बरबसपुर, चुलगहन, निपानी, खपरी, डिघारी, ओदरागहन, चारभाठा, अकतई, शुक्लाडीह, बेल्हारी, किकिरमेटा, रीवागहन-अ, नवागांव, धमना, गातापार एवं उमरपोटी के उपभोक्ताओं को निर्बाध रुप से उच्च गुणवत्ता की विद्युत आपूर्ति प्रदान की जा सकेगी। इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता ए.के.गौराहा, कार्यपालन अभियंता श्री धर्मेन्द्र कुमार भारती, जे.जगन्नाथ प्रसाद एवं पी.के.शर्मा, सहायक अभियंता मोहम्मद जलालुद्दीन, भूपेश कुमार वर्मा, डी.के.साहू एवं सुश्री मनीषा साहू, कनिष्ठ अभियंता भानू प्रताप पटेल एवं श्री कमल किशोर देशमुख सहित एसटीएम एवं जामगांव आर के स्टाफ उपस्थित रहे।