• Uncategorized
  • आईपीएस सदानंद कुमार के निर्देशानुसार माननीय मुख्यमंत्री के आसन्न प्रवास के मद्देजनर एएसपी नीरज चन्द्राकर ने जवानों को दिया दो दिवसीय विशेष प्रशिक्षण, जवानों ने किया मॉक ड्रिल…

आईपीएस सदानंद कुमार के निर्देशानुसार माननीय मुख्यमंत्री के आसन्न प्रवास के मद्देजनर एएसपी नीरज चन्द्राकर ने जवानों को दिया दो दिवसीय विशेष प्रशिक्षण, जवानों ने किया मॉक ड्रिल…

आईपीएस सदानंद कुमार के निर्देशानुसार माननीय मुख्यमंत्री के आसन्न प्रवास के मद्देजनर एएसपी नीरज चन्द्राकर ने जवानों को दिया दो दिवसीय विशेष प्रशिक्षण, जवानों ने किया मॉक ड्रिल…

नारायणपुर – आईपीएस सदानंद कुमार, पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर के निर्देशानुसार माननीय मुख्यमंत्री के आसन्न प्रवास के मद्देजनर संचालित दो दिवसीय सीपीटी ट्रेनिंग का आज रक्षित केन्द्र, नारायणपुर में समापन हुआ। यह प्रशिक्षण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज चन्द्राकर द्वारा दिया गया, जिसमें जवानों को व्हीआर्इपी कारकेट, हेलीपेड, कार्यक्रम स्थल एवं आम सभा स्थल सुरक्षा तथा भीड़ से बचाव एवं आकस्मिक स्थिति में व्हीआईपी सुरक्षा सुनिश्चित करने के तरीके सीखाया गया। इसके साथ ही प्रशिक्षण के माध्यम से जवानों को व्हीआईपी ड्यूटी के दौरान संभावित सुरक्षा खतरे और चुनौतियों का सामना करने विशेषज्ञ प्रशिक्षण दिया गया है। सीपीटी (क्लोज प्रोटेक्शन टीम) ट्रेनिंग की समापन के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नीरज चन्द्राकर ने रक्षित केन्द्र, नारायणपुर में व्हीआईपी प्रवास की सम्पूर्ण सुरक्षा व्यवस्थाओं की सुनिश्चितता के लिये मॉक ड्रिल कराया। इस दौरान बाकायदा एक जवान को सांकेतिक व्हीआर्इपी बनाकर ड्रिल कराया गया। उल्लेखनीय है कि सीपीटी अर्थात् क्लोज प्रोटेक्शन टीम व्हीआईपी प्रवास के दौरान निर्धारित सिविल ड्रेस में व्हीआईपी के निकट रहकर उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करता है। दो दिवसीय सीपीटी ट्रेनिंग के समापन के अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज चन्द्राकर के साथ रक्षित निरीक्षक दीपक साव एवं अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

ADVERTISEMENT