- Home
- Uncategorized
- आईजी ओपी पॉल रायपुर रेंज आईजी बनने के बाद,धमतरी पहुंचे…पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने किया उनका स्वागत, समस्त पुलिस अधिकारियों की ली बैठक…
आईजी ओपी पॉल रायपुर रेंज आईजी बनने के बाद,धमतरी पहुंचे…पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने किया उनका स्वागत, समस्त पुलिस अधिकारियों की ली बैठक…
ओपी पाल आईजी रायपुर रेंज रायपुर बनने के बाद,धमतरी जिले के प्रथम भ्रमण में पहुंचे
पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने किया उनका स्वागत, समस्त पुलिस अधिकारियों की ली बैठक
अपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने एवं कार्यों में कसावट लाने के सख्त निर्देश दिये गए, ढिलाई बरतने वाले अधिकारियों के विरूद्ध की जायेगी कार्यवाही
पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर ओमप्रकाश पाल गुरुवार को धमतरी के पुलिस अधिकारियों की बैठक ली।
बैठक में पुलिस अधीक्षक धमतरी प्रशांत ठाकुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पॉल सहित राजपत्रित अधिकारी एवं सभी थाना प्रभारी शामिल हुए।
ये बैठक पुलिस कार्यालय धमतरी के कान्फ्रेंस हॉल में आयोजित हुई।
बैठक के दौरान बढ़ते अपराध एवं अनैतिक गतिविधियों,नशे जुआ,सट्टा के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने समेत बेहतर पुलिसिंग को लेकर निर्देश दिए गए।
युवाओं में बढ़ती नशे के जाल को पूर्णता समाप्त करने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही नशे का सामान बेचने वालों पर भी सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया इसके अलावा आईजी रायपुर के द्वारा चोरी एवं चाकूबाजी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए ऐसे लोगों की पहचान कर उन्हें सूचीबद्ध कर उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
जिले की यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने हेतु पुलिस निरीक्षक के द्वारा लगातार कार्यवाही करने ब्लैक स्पॉट का पहचान करने तथा दुर्घटनाओं को रोकने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया।
अनुसूचित जाति जनजाति से संबंधित राहत राशि के प्रकरणों को त्वरित निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया।
आगामी समय में मुख्यमंत्री की के प्रवास के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने हेतु निर्देशित किया गया।
सभी थाना प्रभारियों को थाने में आगंतुकों, पिड़ित,प्रार्थी,आवेदकों से शालीनता पूर्व व्यवहार करने के निर्देश दिये गये।
निर्दोष व्यक्ति को ना सताये जाने एवं सभी अधिकारियों/थाना प्रभारियों को आमजनों से मित्रवत व्यवहार रखने एवं अपने व्यवहार में शालीनता लाने निर्देश दिया गया साथ ही असहाय एवं पिड़ितों की मानवीय दृष्टिकोण बनाये रखें।
यह बैठक सभी थाना प्रभारियों को अपराधों में कमी लाने एवं शिकायतों एवं पेंडिंग मामले का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिया गया।
वहीं अब काम में ढिलाई बरतने वालो पर भी कार्यवाही की जाएगी।
थाना स्टॉफ की मॉनिटरिंग और उनका मैनेजमेंट सही तरीके से करने के निर्देश दिए साथ ही इनके द्वारा इफेक्टिव और विजिबल पुलिसिंग पर जोर दिया गुम इंसान और अदम दस्ते आप बालक बालिकाओं की दर से अभी के लिए पूर्ण गंभीरता के साथ प्रयास करने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही हमें ट्रैफिकिंग को पूर्णता प्रतिबंधित करने के निर्देश दिये।
सांप्रदायिक और सामाजिक सौहार्द्र बनाए रखने हेतु भी आईजी के द्वारा निर्देशित किया गया।
जिले के नक्सली थाने एवं कैम्प को नक्सली गतिविधियों से भी निपटने लगातार सर्चिंग किए जाने एवं सुरक्षा के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिया गया।
आईजी रायपुर के द्वारा नक्सल में पदस्थ राजपत्रित अधिकारी और थाना प्रभारियों को अधिक से अधिक न एरिया डोमिनेशन की कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है साथ ही आसूचना संकलन पर भी जोर दिया गया।
गौरतलब है कि आईजी ओ.पी.पाल वर्ष 2007 से 2009 में धमतरी जिले के एसपी रह चुके हैं।
आज के मीटिंग में पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पॉल,उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जी.सी.पति,अनु.अधिकारी कुरूद अभिषेक केशरी ,उप पुलिस अधीक्षक सारिका वैद्य,उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणिशंकर चंद्रा,उप पुलिस अधीक्षक रागिनी मिश्रा, उप पुलिस अधीक्षक नक्सल आर.के .मिश्रा,रक्षित निरीक्षक के.देव राजू,सूबेदार रेवती वर्मा समस्त थाना/चौकी प्रभारी एवं सीआरपीएफ कैम्प बिरनासिल्ली,सीआरपीएफ कैम्प मेचका के अधिकारी एवं 14 वीं. बटालियन के अधिकारी एवं अन्य पुलिस अधिकारी मीटिंग में शामिल हुए।