- Home
- Uncategorized
- तकनीकी कारणों से जिनके खाते में नहीं जा पा रही वृद्धावस्था पेंशन, उनकी समस्या सुलझाने के लिए लगाये जाएंगे कैंप… सांसद विजय बघेल की अध्यक्षता में हुई जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक में लिया गया निर्णय…
तकनीकी कारणों से जिनके खाते में नहीं जा पा रही वृद्धावस्था पेंशन, उनकी समस्या सुलझाने के लिए लगाये जाएंगे कैंप… सांसद विजय बघेल की अध्यक्षता में हुई जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक में लिया गया निर्णय…
तकनीकी कारणों से जिनके खाते में नहीं जा पा रही वृद्धावस्था पेंशन, उनकी समस्या सुलझाने के लिए लगाये जाएंगे कैंप…
सांसद विजय बघेल की अध्यक्षता में हुई जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक में लिया गया निर्णय…
भिलाई – जलजीवन मिशन के काम की मानिटरिंग सबसे जरूरी- बैठक में सांसद श्री बघेल ने कहा कि जलजीवन मिशन सबसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम हैं। पेयजल जीवन की बुनियादी आवश्यकता है। इसका क्रियान्वयन बहुत अच्छे से होना चाहिए। गुणवत्ता पूरी तरह से सुनिश्चित हो, साथ ही इसके प्रचार-प्रसार संबंधित गाइडलाइन का पालन भी होता रहे। सांसद ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में भी पेयजल के संबंध में लोगों को किसी तरह से दिक्कत नहीं होनी चाहिए।
मुक्तिधाम और नाली आदि के काम मनरेगा के माध्यम से हों- उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में मुक्तिधाम के विकास की माँग आती है। मनरेगा के माध्यम से मुक्तिधामों के विकास के लिए कार्य करें। साथ ही कच्ची नाली निर्माण आदि कार्य भी मनरेगा के माध्यम से करें ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में ड्रेनेज की समस्या न बने। जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि मनरेगा योजना का प्रभावी क्रियान्वयन हो रहा है। कोशिश यह हो रही है कि जलसंग्रहण से संबंधित अधोसंरचनाएं तैयार हो पाएं ताकि पानी से संबंधित किसी तरह की दिक्कत न रहे। सांसद श्री बघेल ने मनरेगा के क्रियान्वयन पर लगातार मानिटरिंग रखने के निर्देश भी दिये। जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि मनरेगा के कामों पर लगातार नजर रखी जा रही है। काम में गंभीर लापरवाही पाये जाने पर दो रोजगार सहायकों को सेवाच्युत करने की कार्रवाई की गई है।
प्रधानमंत्री आदर्श ग्रामों के कार्य तय समयावधि में पूरा करें- सांसद ने प्रधानमंत्री आदर्श ग्रामों के कार्यों को भी तय समयावधि में पूरा करने के निर्देश दिये। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने बताया कि खोला और ढाबा में कार्य समाप्त हो गया है। इस योजना में 21 गाँव सम्मिलित हैं जिनमें तेजी से काम हो रहा है।
कोरोना के दौर में अच्छा कार्य करने प्रशंसा की- सांसद ने कहा कि दुर्ग जिला हमेशा से नवाचार में और बेहतर कार्य करने में अग्रणी रहा है। कोरोना के दौर में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बहुत अच्छा काम किया, इसके लिए मैं टीम दुर्ग की प्रशंसा करता हूँ।