- Home
- Uncategorized
- भिलाई शहर जिला कांग्रेस कमेटी कोषाध्यक्ष व उद्योगपति अतुलचंद साहू ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंप रखी मांग…
भिलाई शहर जिला कांग्रेस कमेटी कोषाध्यक्ष व उद्योगपति अतुलचंद साहू ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंप रखी मांग…
भिलाई शहर जिला कांग्रेस कमेटी कोषाध्यक्ष व उद्योगपति अतुलचंद साहू ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंप रखी मांग…
भिलाई – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने दुर्ग पहुंचे जहां उन्होंने सर्वप्रथम दुर्ग में नवनिर्मित उद्योग भवन के उद्घाटन अवसर पर पहुंचकर फीता काटा तत्पश्चात जिले के विभिन्न उद्योग से जुड़े उद्योगपतियों को संबोधित भी किया । इस दौरान मुख्यमंत्री ने उपस्थित कुछ उद्योगपतियों से बात भी की इसी दौरान कांग्रेसी नेता व उद्योगपति अतुल चंदू साहू अध्यक्ष भिलाई वायर ड्राइंग इंजीनियरिंग एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर मांग की है वर्तमान में स्थापित औद्योगिक क्षेत्र में भी अन्य पिछड़ा वर्ग ओबीसी हेतु 10% भूमि आरक्षित करने पत्र लिखा वही अतुल चंद्र साहू ने बताया कि 1 फरवरी 2022 को मंत्री परिषद की बैठक आयोजित की गई । जिसमें अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों में उद्यमिता को बढ़ावा देने हेतु छत्तीसगढ़ औद्योगिक नीति 2019 – 24 मैं संशोधन के प्रारूप का अनुमोदन किया गया था। जिसके तहत ओबीसी नागरिक के लिए औद्योगिक क्षेत्रों में 10% भूखंड आरक्षित किए जाएंगे जो कि वर्तमान भू प्रीमियम दर 10% की दर पर तथा 1% भू भाटक की दर पर ओबीसी के लिए भूखंड उपलब्ध कराये जायंगे। इस निर्णय का हम स्वागत करते हैं । वही पत्र में कहा कि वर्तमान स्थापित औद्योगिक क्षेत्रों में भी अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए ओबीसी के लिए आपके द्वारा 10% भूखंड आरक्षित करने वर्तमान प्रीमियम कि दर जो ओबीसी के लिए निर्धारित की गई है उसे देने की कृपा करें।