• Uncategorized
  • शेयर एंड केयर फाउंडेशन , हुडको भिलाई द्वारा एक नई पहल 1313 एम्बुलेंस सेवा कि शुरुआत की…

शेयर एंड केयर फाउंडेशन , हुडको भिलाई द्वारा एक नई पहल 1313 एम्बुलेंस सेवा कि शुरुआत की…

भिलाई – शेयर एंड केयर फाउंडेशन , हुडको भिलाई द्वारा एक नई पहल 1313 एम्बुलेंस सेवा की शुरुआत कल हुडको गुरूद्वारे से की गयी | यह निस्वार्थ एम्बुलेंस सेवा भिलाई एवं दुर्ग वासियों के लिए शुरू की जा रही है | यह एम्बुलेंस सुबह 8:00 बजे से रात 8:00 बजे तक अपनी सेवा प्रदान करेगी |शुक्रवार को संस्था द्वारा गुरूद्वारे से अरदास करवाकर , हरी झंडी दिखा कर इस एम्बुलेंस की शुरुआत की गयी | संस्था के अध्यक्ष – जसदेव सिंह जब्बल ने बताया की अपने गुरुओं एवं पूर्वजों की दी शिक्षा (हमे मै की भावना ना रखते हुए सदा सब कुछ तेरा की भावना से कार्य करना चाहिए )से प्रेरणा लेते हुए इस एम्बुलेंस का नाम 1313 (तेरा तेरा ) एम्बुलेंस रखा गया |
यह एम्बुलेंस (0-5)km तक के लिए मात्र 13 रूपए शुल्क लेगी , (5-10)km के लिए 113 रूपए , (10-20) km के लिए 213 रूपए शुल्क लेगी इसी तरह के निस्वार्थ शुल्क पर ये एम्बुलेंस सेवा प्रदान करेगी | इस मौके पर सिख धरम के भाई हरविंदरपाल सिंह (अमृतसर) और परविंदर सिंह भाटिया (रायपुर) मौजूद थे इस साथ ही भिलाई शहर विधायक देवेंद्र यादव , भिलाई महापौर नीरज पाल भी पहुंचे और संस्था के इस कार्य की सराहना की और शुभकामनाएं दी |
इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष – जसदेव सिंह जब्बल , सचिव – हरबंस सिंह ,कोषाध्यक्ष – सुशांत पोद्दार एवं संस्था के अन्य सदस्य मौजूद थे |

ADVERTISEMENT