- Home
- Uncategorized
- सावतपुर उपकेन्द्र की क्षमता 3.15 एमव्हीए से बढ़कर 5 एमव्हीए हुई 16 हजार विद्युत उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ…
सावतपुर उपकेन्द्र की क्षमता 3.15 एमव्हीए से बढ़कर 5 एमव्हीए हुई 16 हजार विद्युत उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ…
सावतपुर (लालपुर) उपकेन्द्र की क्षमता 3.15 एमव्हीए से बढ़कर 5 एमव्हीए हुई
16000 विद्युत उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ…
बिलासपुर – छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा ग्रामीण अंचलों में अधोसंरचना विकास के साथ ही समुचित वोल्टेज पर निर्बाध व गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विद्यमान उपकेन्द्रों में स्थापित पाॅवर ट्रांसफार्मरों की क्षमता आवर्धन का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से किया जा रहा है। इसी क्रम में मुंगेली संभाग के अन्तर्गत लोरमी उपसंभाग के सावतपुर (लालपुर) 33/11 केव्ही उपकेन्द्र में 3.15 एमव्हीए के ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि करते हुए 5 एमव्हीए किया गया है। विद्युत कंपनी के उच्चाधिकारियों के विशेष प्रयासों से विद्युत विकास के लिए स्वीकृत इस कार्य से सावतपुर उपकेन्द्र के परिधि में आने वाले उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा। मुंगेली संभाग के कार्यपालन अभियंता राजेश चैहान ने बताया कि उपकेन्द्र में स्थापित ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ने से 35 ग्रामों के लगभग 15 से 16 हजार विद्युत उपभोक्ताओं एवं कृषकों को रबी सीजन में होने वाली ओवरलोडिं़ग की समस्याओं से मुक्ति मिलेगी साथ ही साथ उच्च गुणवत्तापूर्ण एवं निर्बाध विद्युत सेवा का लाभ भी मिलेगा। इस कार्य को सफलतापूर्वक किये जाने पर बिलासपुर क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक संजय पटेल ने बिलासपुर वृत्त के अधीक्षण अभियंता एस.के.दुबे, कार्यपालन अभियंता राजेश चैहान, सहायक अभियंता भूपेश साहू, कनिष्ठ अभियंत व्ही.एल.देवांगन, अरूण साहू एवं एस.टी.एम. व संचा./संधा. टीम की सराहना की है।