- Home
- Uncategorized
- उपसंभाग कार्यालय सरगांव पहुंचे कार्यपालक निदेशक बकाया वसूली अभियान तेज करने के निर्देश…
उपसंभाग कार्यालय सरगांव पहुंचे कार्यपालक निदेशक बकाया वसूली अभियान तेज करने के निर्देश…
उपसंभाग कार्यालय सरगांव पहुंचे कार्यपालक निदेशक
बकाया वसूली अभियान तेज करने के निर्देश
बिलासपुर – छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड बिलासपुर क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक संजय पटेल बिलासपुर वृत्त अंतर्गत वितरण केन्द्र सरगांव के निरीक्षण में पहुंचे और अधिकारियों को ग्रीष्मकाल को ध्यान में रखते हुये, क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था सुचारू बनाये रखने तथा बकायादारों के विरूद्ध वसूली अभियान तेज करने के निर्देश दिये।
कार्यपालक निदेशक श्री पटेल ने सरगांव वितरण केन्द्र के अंतर्गत सम्मिलित गांवों के विद्युत विकास एवं विभागीय कार्यों की प्रगति पर विस्तृत समीक्षा की। ग्रीष्मऋतु के मद्देनजर निर्बाध विद्युत व्यवस्था बनाये रखने तथा उपभोक्ताओं के विद्युत संबंधी समस्याओं के त्वरित निदान हेतु आवश्यक कार्यवाही करने, विद्युत लाइनों के व्यवधान पर सतत् निगरानी रखने एवं विद्युत उपकरणों में आने वाली खराबियों का शीघ्र ही सुधार कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा जारी मिस्ड काॅल सर्विस नंबर 7404040625 पर मिस काॅल करने पर घर बैठे बिजली कनेक्शन देने के निर्देश भी दिये। श्री पटेल ने बकायादार उपभोक्ताओं के सूची की समीक्षा करते हुये उपस्थित अधिकारियों को बकाया राशि वालों के विरूद्ध वसूली अभियान की कार्यवाही तेज करते हुए तत्काल उनके कनेक्शन विच्छेद करने को कहा।
इस दौरान अधीक्षण अभियंता एस.के.दुबे, कार्यपालन अभियंता राजेश चैहान, सहायक अभियंता श्रीमती छाया जीनस एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।