- Home
- Uncategorized
- भिलाई के एक केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग… आग पर काबू पाने दमकल की गाड़ियां मौके पर…
भिलाई के एक केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग… आग पर काबू पाने दमकल की गाड़ियां मौके पर…

भिलाई के एक केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग… आग पर काबू पाने दमकल की गाड़ियां मौके पर…
भिलाई खुर्सीपार थाना अंतर्गत एक केमिकल उद्योग में अचानक आग लग गई आग इतनी भयंकर की आसपास के क्षेत्र से दूर तक आग की लपटें दिखाई देने लगी। बहरहाल आग की सूचना पाते ही खुर्सीपार पुलिस सहित दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच आग को नियंत्रण करने में लगी हुई है। आग इतनी भयंकर है कि लगातार दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर आग को काबू करने पहुंच रही है। बहरहाल आग कैसे लगा इन सब विषयों की जांच पुलिस के द्वारा करनी है। फिलहाल आग पर काबू पाने का कारण दमकल की गाड़ियों द्वारा किया जा रहा है।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT






