- Home
- Uncategorized
- परिवारों को आपस में जोड़ने का सशक्त माध्यम है,परिचय सम्मेलन व मिलन समारोह – गुरु रूद्र कुमार
परिवारों को आपस में जोड़ने का सशक्त माध्यम है,परिचय सम्मेलन व मिलन समारोह – गुरु रूद्र कुमार

भिलाई – सेक्टर 6 के भिलाई वैश्य तेली समाज द्वारा युवक युवती परिचय व पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन में भी लोक स्वास्थ्य यान्त्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रुद्र कुमार भिलाई में उपस्थित हुए थे। यहां उन्होंने सबसे पहले तो साहू समाज के संगठन की तारीफ की और कहा कि साहू समाज अपनी एकता के बदौलत हमेशा विकास के पथ पर अग्रसर रहेगा। इस अवसर पर उन्होंने आगे कहा कि परिचय सम्मेलन से नए परिवारों को आपस में मिलने-जुलने का मौका मिलते हैं और विवाह योग्य युवक-युवतियों के रिश्ते भी जुड़ते हैं। युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं मिलन समारोह नए परिवारों को आपस में जोड़ने का सशक्त माध्यम है।
इस अवसर पर लगभग 50 युवक- युवतियों ने सम्मेलन में भाग लिया और अपना परिचय दिया।
इस मिलन समारोह में पहले परिचय का आदान-प्रदान हुआ। इसके बाद परिवार को मजबूत रखने और आपसी भाईचारा को मजबूत बनाने में जोर दिया गया। इस अवसर पर राम नारायण साहू, उमेश नंदलाल साहू, सुनील साहू, श्रीमती उषा ओमप्रकाश साहू, अशोक साहू एवं साहू समाज के परिवार जन उपस्थित थे।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT






