• Uncategorized
  • कॉन्फलूएंस कालेज द्वारा आई क्यू ए सी एवं जिला पुलिस विभाग राजनांदगांव के संयुक्त तत्वाधान में नशा मुक्ति जन जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई …

कॉन्फलूएंस कालेज द्वारा आई क्यू ए सी एवं जिला पुलिस विभाग राजनांदगांव के संयुक्त तत्वाधान में नशा मुक्ति जन जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई …


कॉन्फलूएंस कालेज द्वारा आई क्यू ए सी एवं जिला पुलिस विभाग राजनांदगांव के संयुक्त तत्वाधान में नशा मुक्ति जन जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई l

आइ.क्यू.ए.सी. एवं जिला पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में “सामुदायिक पुलिसिंग ” के तहत नशा मुक्ति जन जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें , “नशीले पदार्थ को ना, जिंदगी को हां , की थीम को लेकर मोहड़ ग्राम के युवाओं के मध्य जागरूकता अभियान किया गया l
कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को नशे से मुक्त रखना एवं विभिन्न प्रकार के नशीली पदार्थों के नुकसान एवं दुष्प्रभाव से जागृत करना रहा l
जन जागरूकता अभियान के मुख्य अतिथि ( आईपीएस ) गौरव राय एवं बसंतपुर थाना प्रभारी राजेश साहू विशेष रुप से उपस्थित रहेl आई. क्यू.ए. सी. प्रभारी मंजूलता साहू ने कार्यक्रम के उद्देश्य को बताते हुए कहा कि आज नशा युवाओं की फैशन बनते जा रहा है जिससे परिवार विच्छेद की स्थिति बनती जा रही है l
कार्यक्रम संयोजक सहा. प्राध्यापक विजय मानिकपुरी ने कहा भारत में नशीली दवाओं का दुरुपयोग जीवन को प्रभावित करते जा रही है जिसके कारण आज का युवा और समाज भटकाव की स्थिति में है |
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. रचना पांडे ने कहा की देश की उज्जवल भविष्य युवाओं के कंधे पर होती है, लेकिन आज नशे की बुरी लत में पढ़कर लोग अपने भविष्य के साथ साथ देश के भविष्य को भी अंधकार में डालते जा रहे हैं, इसलिए महाविद्यालय और पुलिस विभाग द्वारा यह पहल करना एक प्रशंसनीय पहल हैl
महाविद्यालय के डायरेक्टर आशीष अग्रवाल ,संजय अग्रवाल एवं डॉ. मनीष जैन ने संयुक्त रूप से कहा कि नशा हंसते – खेलते जीवन को तहस-नहस कर देती है और इससे लोग अपना मानसिक संतुलन खो बैठते हैं इसीलिए इस प्रकार के आयोजन के लिए प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी l
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि (आईपीएस ) गौरव राय ने कहा कि “निजात” जन जागरूकता कार्यक्रम तीन पहलुओं पर कार्य करती है, जिसके लिए पुलिस प्रशासन प्रतिबद्ध है जिसमें कार्यवाही, जन जागरूकता एवं समाज के लोगों का काउंसलिंग सम्मिलित है ,और अब पुलिस अपनी छवि समुदाय के सहयोगी के रूप में प्रस्तुत करना चाहती है ,और नशा जैसे जागरूकता जिले के पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह सर के नेतृत्व में संचालित हैl
थाना प्रभारी बसंतपुर राजेश साहू ने कहा कि भारत में नशीली दवाओं के दुरुपयोग और मादक पदार्थों की लत के कारण आज हमारा राजनांदगांव भी प्रभावित है |
जन जागरूकता अभियान में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक राधे लाल देवांगन, श्रीमती गौतमा रामटेके, श्रीमती धनेश्वरी साहू श्रीमती प्रीति इंदौर कर सहित बी.एड.के विद्यार्थियों एवं गीतेश ,शिव चिंटू सहित विशेष भूमिका रही l

ADVERTISEMENT