• Uncategorized
  • आन्ध्र-उत्कल संघर्ष समिति के अध्यक्ष व रायपुर मण्डल रेल्वे उपभोक्ता सलाहकार समिति सदस्य के.उमाशंकर राव ने सांसद का जताया आभार…

आन्ध्र-उत्कल संघर्ष समिति के अध्यक्ष व रायपुर मण्डल रेल्वे उपभोक्ता सलाहकार समिति सदस्य के.उमाशंकर राव ने सांसद का जताया आभार…

आन्ध्र-उत्कल संघर्ष समिति के अध्यक्ष व रायपुर मण्डल रेल्वे उपभोक्ता सलाहकार समिति सदस्य के.उमाशंकर राव ने हर्ष व्यक्त कर बताया कि दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल जी ने लगातार दो बार लोकसभा के सदन में दुर्ग से पलासा, बरहमपुरम तक वया विजय नगरम नई एक्सप्रेस रेल चलाने की मांग वर्ष 2019 व 2020 में किया गया।

आन्ध्र उत्कल संघर्ष समिति के अध्यक्ष के.उमाशंकर राव ने पुनः होली के पूर्व 10 मार्च 2022 को सांसद महोदय विजय बघेल से उनके निवास पर मिलकर ज्ञापन व विभिन्न समाचार पत्रों में छपे फोटो प्रतिलिपियाँ सौपकर उक्त रेल को शीघ्र चलाने की मांग किया गया।

सांसद ने उक्त मांग पर त्वरित पहल करते हुए केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव जी से सौजन्य मुलाकात कर दुर्ग-पलासा, बरहमपुरम तक वया विजय नगरम नई रेल चलाने की मांग किये। इस पहल से आन्ध्र उत्कल वासियों में हर्ष व्याप्त है, आशा है कि सांसद महोदय के सकारात्मक पहल से शीघ्र ही यह मांग आवश्य ही पूर्ण होगी।

ADVERTISEMENT