- Home
- Uncategorized
- रानीतरई वितरण केंद्र के 16 गांवों को मिली सौगात…लगभग 85 लाख 54 हजार की लागत से रानीतरई से केसरा तक 33 के.व्ही. लाइन चार्ज…
रानीतरई वितरण केंद्र के 16 गांवों को मिली सौगात…लगभग 85 लाख 54 हजार की लागत से रानीतरई से केसरा तक 33 के.व्ही. लाइन चार्ज…
रानीतरई वितरण केंद्र के 16 गांवों को मिली सौगात
लगभग 85 लाख 54 हजार की लागत से रानीतरई से केसरा तक 33 के.व्ही. लाइन चार्ज…
दुर्ग – विद्युत कंपनी द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत व्यवस्था सुदृढ़ करने की दिशा में एक नया आयाम जोड़ते हुए लगभग 85 लाख 54 हजार की लागत से 33/11 के.व्ही. सबस्टेशन रानीतरई से केसरा तक नई 33 के.व्ही. लाइन खींचकर मुख्य अभियंता श्री एम.जामुलकर की उपस्थिति में दिनांक 16 मार्च 2022 को चार्ज कर लिया गया है। 33/11 के.व्ही. सबस्टेशन रानीतरई से 33/11 के.व्ही. सबस्टेशन केसरा तक 10.05 किलोमीटर नई 33 के.व्ही. लाइन लगभग 85 लाख 54 हजार की लागत से खींचा गया हैं।
मुख्य अभियंता श्री जामुलकर ने बताया कि रानीतरई से केसरा डबल सप्लाई हो जाने से विद्युत व्यवस्था बेहतर हो गई है। उन्होंने बताया कि उक्त कार्य के संपन्न होने से रानीतरई वितरण केंद्र के 16 ग्रामों के 5200 घरेलू उपभोक्ताओं एवं 1074 पंप उपभोक्ताओं लाभान्वित होंगे। साथ ही 500 के.व्ही.ए. के सिंचाई पंपों हेतु लिफ्ट इरिगेशन के कनेक्शन को भी निर्बाध रुप से उच्च गुणवत्ता के विद्युत प्रदान की जा सकेगी।
कार्यपालन अभियंता धर्मेन्द्र कुमार भारती ने बताया कि पूर्व में रानीतरई एवं केसरा उपकेंद्र में सिर्फ एक 33 के.व्ही. सप्लाई उपलब्ध हुआ करती थी। अब इस नये लाइन के ऊर्जीकृत होने से रानीतरई वितरण केंद्र में रानीतरई उपकेंद्र एवं केसरा उपकेंद्र को वैकल्पिक 33 के.व्ही. की सप्लाई उपलब्ध रहेगी, जिससे विद्युत व्यवस्था क्षेत्र में मजबूत हो जाएगी। उन्होंने बताया कि नई लाइन ऊजीकृत होने से रानीतरई वितरण केंद्र के लगभग 16 ग्रामों रानीतरई, असोगा, केसरा, औसर, डिधारी, निपानी, बोरेंदा, डिडगा, झाड़मोखली, रंगकठेरा, बोरिद, खर्रा, खपरी, चुलगहन, बरबसपुर एवं कौही ग्रामों के उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति का लाभ मिलेगा। इस कार्य को लक्षित समय पर पूर्ण करने के लिए अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री एच.के.मेश्राम, अधीक्षण अभियंता द्वय ए.के.गौराहा एवं एस.आर.बांधे ने कार्यपालन अभियंता द्वय धर्मेन्द्र कुमार भारती एवं पी.के.शर्मा, सहायक अभियंता जलालुद्दीन एवं उनकी टीम को बधाई प्रेषित की।