• Uncategorized
  • आयुक्त ने श्री धनवंतरी मेडिकल स्टोर निरीक्षण के दौरान ग्राहकों से की चर्चा, लोगों ने जताया विश्वास…

आयुक्त ने श्री धनवंतरी मेडिकल स्टोर निरीक्षण के दौरान ग्राहकों से की चर्चा, लोगों ने जताया विश्वास…

मोबाइल मेडिकल यूनिट में इलाज की व्यवस्था देखने पहुंचे आयुक्त:

-स्वास्थ्य शिविर में लोगो का गजब उत्साह देखने को मिल रहा है:
-आयुक्त ने श्री धनवंतरी मेडिकल स्टोर निरीक्षण के दौरान ग्राहकों से की चर्चा, लोगों ने जताया विश्वास:

दुर्ग । निगम आयुक्त हरेश मंडावी ने शहर में मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत संचालित मोबाइल मेडिकल यूनिट का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत संचालित मोबाइल मेडिकल यूनिट का आज वार्ड क्र. 03 मठपारा, सारथी पारा में निरीक्षण किया गया , जिसमे आयुक्त द्वारा चलित चिकित्सा इकाई में दवाइयों और लैब टेस्ट की जानकारी ली, आयुक्त हरेश मंडावी ने मेडिकल यूनिट के डॉक्टर से भी चर्चा की और पूरे स्टाफ को उनके कार्य के लिए सहराया, साथ ही साथ शिविर स्थल पर उपस्थित हितग्राहियों से योजना का फीडबैक भी लिया और उनके स्वास्थ्य की जानकारी भी ली।इसके तुरंत बाद आयुक्त हरेश मंडावी ने श्री धन्वन्तरी मेडिकल स्टोर नल घर शॉपिंग काम्प्लेक्स पहुँचकर  निरक्षण किया, जहाँ उन्होंने स्टोर में उपलब्ध दवाइयों का जायजा लिया और योजना का फीडबैक दुकान  उपस्थित हितग्राहियों से लिया,दवाई लेने आए हितग्राहियो ने बताया कि की योजना से मेरा पूरा परिवार खुश है कम कीमत में दवाई उपलब्ध मिलना,बहुत से पैसे बच जानते किसका उपयोग और कामो में वैसे को लगा देते है इस शासन की योजना से हमारे घर का बजट भी बहुत अच्छा चल रहा है। उक्त मौके पर कार्यपालन अभियंता मोहन पुरी गोस्वामी,शेखर वर्मा,मनीष यादव,कुलेश्वर चंद्राकर उपस्थित थे।

ADVERTISEMENT