- Home
- Uncategorized
- पार्षद पति ने पेश की मानवता की मिसाल… भटक रहे पिता पुत्री को पहुंचाया रेलवे स्टेशन…दोनो हैदराबाद के लिए हुए रवाना…
पार्षद पति ने पेश की मानवता की मिसाल… भटक रहे पिता पुत्री को पहुंचाया रेलवे स्टेशन…दोनो हैदराबाद के लिए हुए रवाना…
भिलाई – पार्षद पति भोला साहू ने बताया वार्ड 31मदर टेरेसा नगर मे डरे सहमे भटकते हुए पिता पुत्री की मुलाकात पार्षद पति भोला साहू से हुई मानवीय छवि के प्रतिक भोला साहू एवं उनके मित्रों ने उनके इस अवस्था का कारण पूछा। तो पिता पुत्री ने अपनी व्यथा उनसे बताई की वो कमाने खाने की तलाश में हैदराबाद से आये थे और नये शहर की जानकारी न होने की वजह से अपने समूह से भटक गये है ना खाने को कुछ है ना घर वापस जाने को पैसे है पिता पुत्री अनजान शहर मे कुछ अनहोनी ना हो जाये इस डर से काफी घबराये हुए थे।इस अवस्था मे पार्षद पति ने इंसानियत के नाते उनकी मदद की ठानी और उनके खाने कपड़े और हैदराबाद वापस भेजने हेतु अपने मित्रों सहित जुट गये। आज सुबह आठ बजे उन्होंने पिता पुत्री को दुर्ग स्टेशन पहुंचाया और टिकट कटवा कर गाड़ी बैठाया। भोला साहू ने कहा इस घटना ने आज फिर साबित कर दिया दुसरों के तकलीफ के आगे हमारे तकलीफ़ तो कुछ नहीं।