• Uncategorized
  • जामुल थाना अंतर्गत इंडस्ट्रियल एंड ट्रेडिंग कंपनी में लगी आग… फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया…

जामुल थाना अंतर्गत इंडस्ट्रियल एंड ट्रेडिंग कंपनी में लगी आग… फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया…


भिलाई – जानकारी के मुताबिक आज सुबह लगभग 5 बजे
फ़ायर कंट्रोल रूम से सूचना के अनुसार जामुल थाना के अंतर्गत लाइट इंडस्ट्रियल एरिया में गोस्वामी इंडस्ट्रियल एंड ट्रेडिंग कंपनी में लगी आग की सूचना पर तत्काल अग्निशमन दल को रवाना किया गया क़रीबन पाँच गाड़ी पानी फ़ोम की सहायता से आग पर क़ाबू पाया गया । जिसमें फ़ैक्ट्री के अंदर रखें कच्चा मटेरियल एवं मशीनरी पर लगी आग पर बड़ी मशक़्क़त से क़ाबू पाया गया जिसमें लाखों का सामान जल के राख हो गया और फै़क्टरी की तरफ़ से दूसरे माल को बचाया गया आग लगने का कारण अज्ञात माना जा रहा है ।

ADVERTISEMENT