- Home
- Chhattisgarh
- अंतरक्षेत्रीय शक्तितोलन प्रतियोगिता में दुर्ग रीजन की टीम बनी चैम्पियन…
अंतरक्षेत्रीय शक्तितोलन प्रतियोगिता में दुर्ग रीजन की टीम बनी चैम्पियन…
अंतरक्षेत्रीय शक्तितोलन प्रतियोगिता में दुर्ग रीजन की टीम बनी चैम्पियन…
दुर्ग – छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनीज अंतर्क्षेत्रीय शक्तितोलन एवं शरीर सौष्ठव प्रतियोगिता में दुर्ग रीजन की टीम ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया। विजयी होकर लौटे खिलाड़ियों को मुख्य अभियंता श्री एम. जामुलकर, अधीक्षण अभियंता श्री एस.आर. बांधे, वरिष्ठ कल्याण अधिकारी श्री डी.के.डुंभरे ने बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
छत्तीसगढ़ स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी के केन्द्रीय क्रीडा एवं कला परिषद के तत्वाधान में अंतर्क्षेत्रीय शक्तितोलन एवं शरीर सौष्ठव प्रतियोगिता का आयोजन डीएसपीएम ताप विद्युत गृह कोरबा (पूर्व) में दिनांक 23 से 25 फरवरी 2022 तक किया गया। इस स्पर्धा में शक्तितोलन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए दुर्ग रीजन की टीम ने चैम्पियनशिप की ट्रॉफी पर कब्जा किया। शक्तितोलन के विभिन्न कैटेगरी में दुर्ग की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। जिसमें अंडर 83 कि.ग्रा. में राकेश कुमार नायक एवं अंडर 105 कि.ग्रा. में राज वासनिक को स्वर्ण पदक, अंडर 93 कि.ग्रा. में सुरेन्द्र कुमार चौधरी एवं अंडर 66 कि.ग्रा. में टिकेश साहू को रजत पदक तथा अंडर 74 कि.ग्रा. में संतोष कुमार को कांस्य पदक प्राप्त हुआ।
शरीर सौष्ठव प्रतियोगिता के प्रथम समूह में संतोष कुमार एवं द्वितीय समूह में राकेश नायक को कांस्य पदक प्राप्त हुआ। द्वितीय समूह में टिकेश साहू को स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ। शरीर सौष्ठव प्रतियोगिता में टिकेश साहू को कंपनी के श्रेष्ठ शक्तितोलक के खिताब से नवाजा गया। इस प्रतियोगिता में दुर्ग रीजन के तीन प्रतिभागियों राज वासनिक एवं राकेश नायक (शक्तितोलक) तथा टिकेश साहू (शरीर सौष्ठव) का चयन ऑल इंडिया की स्पर्धा के लिये हुआ है। सभी विजयी प्रतिभागियों को अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री एच.के.मेश्राम, अधीक्षण अभियंता द्वय श्री ए.के.गौराहा एवं श्री तरूण कुमार ठाकुर, कार्यपालन अभियंता श्रीमती सनीली चौहान एवं श्रीमती ममता कश्यप सहित दुर्ग क्षेत्र के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।