- Home
- Chhattisgarh
- श्रीराम जन्मोत्सव समिति भिलाई की बैठक खुर्सीपार प्रखंड में संपन्न हुई…
श्रीराम जन्मोत्सव समिति भिलाई की बैठक खुर्सीपार प्रखंड में संपन्न हुई…
श्रीराम जन्मोत्सव समिति भिलाई की बैठक खुर्सीपार प्रखंड में संपन्न हुई…
भिलाई – आज श्रीराम जन्मोत्सव समिति भिलाई द्वारा खुर्सीपार प्रखंड की बैठक आगामी रामनवमी के संदर्भ में संम्पन्न हुई । इस बैठक में आगामी रामनवमी के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर समिति के लोगों द्वारा बात विचार कर सहमति बनी जिसमें समिति के लोगों ने अपने अपने विचार मुख्य रूप से प्रस्तुत किए । इस बैठक में श्री राम जन्म उत्सव समिति कुर्सी पर प्रखंड के मुख्य रुप से रमेश माने , सेवक राम साहू , तेज बहादुर सिंह ,जोगिंदर शर्मा, श्यामसुंदर,जैशंकर ,मेवालाल, बंटी पाण्डेय, मनीष अग्रवाल,श्रीवास्तव, अनिल,पीताम्बर, शर्मा जी,प्रकाश यादव ,टोप्पा,संदीप,निखिलेश शुक्ला,सुनील सोनी ,अंकुश,श्मीर,चंद्रभान साहू,प्रकाश लहरे,सिद्धू,अन्नू जायसवाल नीलमानिकपुरी एवम समस्त रामभक्त उपस्तित रहे ।