- Home
- Chhattisgarh
- crime
- कोयले से लदी मालगाड़ी के बोगी में लगी आग… बड़ा हादसा टला… फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू…
कोयले से लदी मालगाड़ी के बोगी में लगी आग… बड़ा हादसा टला… फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू…
कोयले से लदी मालगाड़ी के बोगी में लगी आग… बड़ा हादसा टला… फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू…
भिलाई – कोयले से भरी मालगाड़ी के एक बोगी मे आग लगने से हडकंप मच गया जानकारी मुताबिक विशाखापट्टनम से भंडारा की ओर जा रही गाड़ी में इंजन से लगी पहली बोगी मे धुंआ दिखने पर चरोदा व पुरानी भिलाई स्टेशन को पार करती मालगाड़ी को भिलाई नगर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के मद्देनजर रोका गया जहां पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचकर बोगी से निकल रहे धुंए पर कंट्रोल पाया व आग को बुझाया । इस घटना की सूचना जैसे ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय कुमार ध्रुव,सीएसपी विश्वास चन्द्राकर,पुरानी भिलाई के थानाध्यक्ष निरीक्षक विनय कुमार सिंह बघेल,कोतवाली सेक्टर 06 के थानाध्यक्ष निरीक्षक एम एस शुक्ला पुलिस टीम के साथ स्टेशन पर मौजूद रहे । आरपीएफ के कर्मचारी भी मौजूद रहे।वही बड़ा हादसा होते-होते टल गया गया।