• Chhattisgarh
  • health
  • फाउंडेशन डे पर स्पर्श अस्पताल ने साझा किया अपने अनुभवों को…

फाउंडेशन डे पर स्पर्श अस्पताल ने साझा किया अपने अनुभवों को…

फाउंडेशन डे पर स्पर्श अस्पताल ने साझा किया अपने अनुभवों को…

 

भिलाई – आज भिलाई के स्पर्श मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल के 9 वे स्थापना दिवस के अवसर पर पत्रकार से अपने अनुभवों को साझा करते हुए स्पर्श अस्पताल के डॉक्टरों ने बीते 8 वर्ष के उतार चढ़ाव की परिस्थितियों को साझा किया । अस्पताल के फाउंडर डॉ गोयल ने अस्पताल के बारे में बताते हुए कहा कि बीते 8 वर्षो में अस्पताल ने उतार चढ़ाव देखा बाउजूद अस्पताल लगातार अपने बेहतर चिकित्सा के लिए शहर में जाना पहचाना गया । चाहे डेंगू के समय शहर को अस्पताल की बेहतर सुविधा की जरूरत रही अस्पताल ने उस दौरान भी बढ़कर सेवा भाव से अपनी सेवा लगातार दी। कोरोना के दौरान भी लगातार अस्पताल द्वारा कोशिश की गई कि बेहतर स्वास्थ्य प्रदान करना इस दौरान । कार्यक्रम में स्पर्श के डॉक्टर ने बताया  आपातकाल के दौरान अपने शहर में ही बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सके जिससे आपातकाल में पेसेंट को समय पर इलाज मिले जिससे उसकी समय पर बेहतर इलाज हो सके इस उद्देश्य के साथ हमने अस्पताल की शुरुआत मिलकर की। अस्पताल के सभी डॉक्टरों व कर्मचारियों के सहयोग से स्पर्श आज इस मुकाम पर पहुचा, अपने 9 वे स्थापना दिवस पर कार्यक्रम में स्पर्श के डॉ संजय गोयल, डॉ एएपी सावंत, डॉ दीपक वर्मा, डॉ आशिष जैन, सीए प्रदीप जैन, डॉ दीपक वर्मा एमडी, डॉ अर्पण जैन सहित अस्पताल के अधिकारी व कर्मचारी इस दौरान मौजूद रहे

ADVERTISEMENT